Viral Video: महिला SDM का वीडियो वायरल, MBA के बाद बनीं थी डिप्टी कलेक्टर, UPPSC में थी 34वीं रैंक
SDM Viral Video, SDM Dance Video: जिस महिला पीसीएस अधिकारी का डांस चर्चा में है, उनका नाम रितु रानी है. रितु रानी वर्तमान में चंदौसी में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं. अपनी मेहनत के दम पर यूपीपीएससी की परीक्षा (UPPSC) पास कर रितु रानी डिप्टी कलेक्टर के पद पर सेलेक्ट हुई थीं. बता दें कि रितु रानी मुजफ्फरनगर के चरथावल ब्लॉक के महाबलीपुर की रहने वाली हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई लिखाई गांव के प्राइमरी स्कूल से ही हुई. उसके बाद उन्होंने चरथावल के आर्य कन्या स्कूल से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की. उन्होंने यहीं के महाराज अग्रसेन कॉलेज से ग्रेजुएशन किया.
और ऐसे बनीं डिप्टी कलेक्टर ग्रेजुएशन के बाद रितु रानी ने पॉलिटेक्निक से ए लेवल की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने देहरादून से मैनेजमेंट स्टडीज का कोर्स किया. एमबीए करने के बाद उन्होंने कुछ समय तक प्राइवेट जॉब किया और सिविल सेवा की तैयारी भी करने लगीं. इसी दौरान उन्होंने बीएड भी किया और यूपीटेट सीटेट जैसी परीक्षाएं भी दी रितु रानी ने एलएलबी की पढ़ाई भी की. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा 2019 (UPPSC 2019)की परीक्षा दी और 34वीं रैंक हासिल किया. डिप्टी कलेक्टर के पद पर सेलेक्ट हो गईं.
कौन हैं ये IAS अधिकारी? बालाओं के ठुमकों पर ठनक गया माथा, लिया बड़ा एक्शन
क्या है पूरा मामला? ये मामला है उत्तर प्रदेश के संभल का. यहां पर इनदिनों कल्कि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में हरियाणवी सिंगर रेणुका पवार के कार्यक्रम के दौरान चंदौसी की एसडीएम अफसर रितु रानी खुद को थिरकने से रोक नहीं पाईं और जमकर डांस किया एसडीएम का डांस परफॉर्मेंस देखकर अधिकारी व कर्मचारी भी तालियां बजाकर उनका हौसला अफजाई करने लगे. इस डांस के बाद रितु रानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग उनके डांस की तारीफ भी कर रहे हैं.
जब IAS से लोगों ने पूछ ली सैलेरी, सकते में आए अफसर, कुछ सोचकर बोले कि…
Tags: IAS Officer, UP news, UPPSC, UPSC Exams, Upsc result, Upsc topper
FIRST PUBLISHED : October 4, 2024, 17:05 IST