Viral Video: कौन है वायरल क्रिकेट गर्ल सुशीला? सचिन तेंदुलकर ने खुद किया विडियो शेयर, अब डिप्टी सीएम ने भी किया कॉल
भीलवाड़ा. राजस्थान प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद उपखंड के छोटे से गांव रामेर तालाब की रहने वाली 10 साल की सुशीला मीणा ने बाएं हाथ की तेज गेंदबाजी से सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया है. पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली इस होनहार छात्रा का वीडियो वायरल होने के बाद सचिन तेंदुलकर और गेंदबाज जाहिर खान ने भी उनकी तारीफ की और उनकी गेंदबाजी की वीडियो को अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर साझा किया.
सोशल मीडिया पर छा गया विडिओ राजस्थान का टैलेंट अब पूरे देश में मशहूर हो रहा है और लोकल18 पर 10 साल की सुशीला मीणा की लो खबर चलने के बाद उसे प्रोत्साहन और सहायता देने के लिए कई हाथ आगे बढ़ने लगे हैं. अब सोशल मीडिया पर विडिओ वायरल होने के साथ हर कहीं मदद के हाथ आगे आ रहे हैं. वहीं राजस्थान सरकार की उप मुख्यमंत्री ने भी प्रतापगढ़ की इस बेटी के साथ वीडियो कॉल पर बात करते हुए उसकी प्रेेक्टिस के लिए ग्राउंड सही करवाने का जिम्मा उठाया है.
उपमुख्यमंत्री ने किया X पर पोस्ट उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि ‘प्रतापगढ़ की होनहार क्रिकेटर सुशीला मीणा जी से वीडियो कॉल पर संवाद किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. उनकी प्रतिभा और मेहनत को प्रोत्साहित करने के लिए जयपुर आने का आमंत्रण दिया, साथ ही यह भरोसा दिलाया कि जिस स्कूल के मैदान पर वह अभ्यास करती हैं, उसे आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा.’ यह पूरे राजस्थान के लिए गर्व का क्षण है कि सुशीला जी के गेंदबाजी एक्शन की प्रशंसा स्वयं क्रिकेट के महानायक श्री सचिन तेंदुलकर जी ने की है. उन्होंने इनके बोलिंग एक्शन को दिग्गज गेंदबाज जाहिर खान जैसा बताया, जो उनकी अपार प्रतिभा का प्रमाण है.
मदद के लिए आगे बढ़ रहे हाथ – सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही सुशीला मीणा के लिए अलग-अलग संस्था समाज और अन्य लोग मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. जिसमें कोई उसकी पढ़ाई और कोई उसकी खेल प्रतिभा को निखारने के लिए प्रयास कर रहे हैं और आश्वासन दे रहे हैं.
Tags: Bhilwara news, Cricket news, Diya Kumari, Local18, Viral video
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 19:32 IST