विराट कोहली का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बड़ा रिकॉर्ड कर रहा इंतजार, ये कारनामा करने वाले बनेंगे पहले क्रिकेटर
हाइलाइट्स
विराट कोहली आईपीएल में 7924 रन बना चुके हैं आरसीबी बनाम सीएसके मैच में वह बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं
नई दिल्ली. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इनदिनों गजब की फॉर्म में हैं. आरसीबी और सीएसके शनिवार को आईपीएल मैच में भिड़ रही हैं. इस मैच में कोहली अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर सकते हैं. दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला करो-मरो वाला बन गया है. विराट कोहली एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 76 रन बनाने के साथ आईपीएल में 8000 रन पूरा कर लेंगे. ऐसेा करने वाले वह पहले क्रिकेटर बन जाएंगे. विराट आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले से ही नंबर वन पर बने हुए हैं.
दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) 250 आईपीएल मैचों की 242 पारियों में 7924 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 131.8 के स्ट्राइक रेट से रन जुटाए. आरसीबी के पूर्व कप्तान कोहली अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने के लिए बेताब हैं. इस मुकाबले में यदि बारिश का खलल नहीं पड़ा तो फिर कोहली बल्ले से चौकों और छक्कों की बरसात करते हुए देखे जा सकते हैं. सीएसके के खिलाफ कोहली का बल्ला जमकर हल्ला बोलता है. चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह दूसरे नंबर पर हैं. विराट ने सीएसके के खिलाफ 31 पारियों में 124.96 के स्ट्राइक रेट से 1006 रन बनाए हैं. उनके नाम 9 हाफ सेंचुरी दर्ज हैं.
हैदराबाद की नजर टॉप 2 में एंट्री पर… भारत छोड़ इंग्लैंड लौटा पंजाब का कार्यवाहक कप्तान, जितेश संभालेंगे कमान
RCB vs CSK Probable XI: प्लेऑफ की जंग में किसके हाथ लगेगी बाजी? कोहली की टीम में धाकड़ ऑलराउंडर की हो सकती है वापसी
विराट कोहली नंबर वनआईपीएल के इतिहास में विराट कोहली सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शिखर धवन का नंबर आता है. धवन 222 मैचों में 6769 रन बना चुके हैं जबकि रोहित शर्मा 257 मैचों में 6628 रन के साथ तीसरे वहीं ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर 184 मैचों में 6565 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं.
विराट कोहली का टी20 करियर35 वर्षीय विराट कोहली आईपीएल 2024 में 13 मैचों में 661 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकल चुके हैं. कोहली आईपीएल के इस सीजन 155.16 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. विराट कोहली टी20 क्रिकेट में ओवरऑल 12655 रन बना चुके हैं जिसमें 9 सेंचुरी और 96 हाफ सेंचुरी शामिल है.
Tags: IPL 2024, Rcb vs csk, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 18:30 IST