विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, क्रिस गेल के बराबर पहुंचे, आईपीएल में दूसरी बार पार किया 700 का आंकड़ा

नई दिल्ली. विराट कोहली ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच में रिकॉर्ड्स की बरसात कर दी. दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट तीन रन से अपना अर्धशतक चूक गए. उन्होंने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 3000 रन भी पूरे कर लिए. आईपीएल में किसी सिंगल वेन्यू पर यह कारनामा करने वाले विराट पहले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली 29 गेंदों पर 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए. 35 वर्षीय कोहली ने आईपीएल में दूसरी बार 700 का आंकड़ा पार किया.
विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. उन्होंने इस सीजन 155.60 के स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 708 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल है. कोहली ने इस दौरान 59 चौके और 37 छक्के जड़े हैं. आईपीएल में एक सीजन में 2 बार 700 प्लस स्कोर बनाने वाले कोहली पहले भारतीय बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने क्रिस गेल की बराबरी भी कर ली है. गेल ने भी आईपीएल में 2 बार 700 प्लस स्कोर किया है. कोहली ने कप्तान फाफ डुप्लेसी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की. विराट ने इससे पहले 2016 आईपीएल में 4 शतकों की मदद से सर्वाधिक 973 रन बनाए थे.
आरसीबी बनाम सीएसके मैच में 18 नंबर की फिर एंट्री, अठारह गेंद बाद रूका खेल, बारिश ने डाला खलल
विराट कोहली का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बड़ा रिकॉर्ड कर रहा इंतजार, ये कारनामा करने वाले बनेंगे पहले क्रिकेटर
आईपीएल 2024 के सिक्सर किंग बने विराट विराट कोहली आईपीएल के इस सीजन 37 छक्के जड़ चुके हैं. इस सीजन यह किसी बल्लेबाज का सर्वाधिक सिक्स है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर निकोलस पूरन हैं जिन्होंने 36 छक्के जड़े वहीं अभिषेक शर्मा 35 सिक्स जड चुके हैं. उन्हेांने आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा 38 छक्के लगाए हैं. कोहली ने 2016 में 38 छक्के जड़े थे. 2015 में कोहली के बल्ले से 23 छक्के निकले थे वहीं 2013 में उन्होंने 22 छक्के लगाए थे.
Tags: IPL 2024, Rcb, Rcb vs csk, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 21:08 IST