Virat Kohli ready to play Vijay Hazare Trophy: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली वनडे विश्व कप 2027 विश्व कर के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे.

Last Updated:December 02, 2025, 21:57 IST
Virat Kohli play Vijay Hazare Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज विराट कोहली ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2027 में खेलने के लिए कमर कस ली है. विराट कोहली ने घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया है. विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली अपनी घरेलू टीम दिल्ली के लिए मैदान पर उतरेंगे.
विराट कोहली खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2027 के लिए करियर का एक बड़ा फैसला लिया है. विराट कोहली ने घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए हामी भर दी है. विराट इस टूर्नामेंट में दिल्ली के लिए मैदान पर उतरेंगे. इससे पहले विराट ने इस टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया था, लेकिन अब उनके यू टर्न से साफ हो गया है कि विराट कोहली 2027 विश्व कप के लिए अपनी कमर कस चुके हैं.
इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया था बीसीसीआई ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खेलने से मना कर दिया था. हालांकि, अब विराट कोहली करीब 15 साल विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करने के लिए तैयार हैं.
कब से शुरू हो रही है विजय हजारे ट्रॉफी
विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत इसी महीने 24 दिसंबर से रही है. कोहली फरवरी 2010 में सर्विसेस के खिलाफ खेलने के बाद पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करेंगे. कोहली के विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की पुष्टि खुद डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने की है. दिल्ली विजय हजारे ट्रॉफी में अपना अभियान 24 दिसंबर को बेंगलुरु में आंध्र के खिलाफ शुरू करेगा. प्रतियोगिता में टीम कुल छह मैच खेलेगी.
विराट कोहली के विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने को लेकर रोहन जेटली ने कहा, ‘‘उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है. वह कितने मैच खेलेंगे यह अभी स्पष्ट नहीं है. बेशक उनके होने से दिल्ली ड्रेसिंग रूम को बहुत बढ़ावा मिलेगा.’’
12 साल बाद कोहली ने खेली थी रणजी ट्रॉफी
बता दें कि इससे पहले विराट कोहली करीब 12 साल रणजी ट्रॉफी मे खेलने मैदान पर उतरे थे. इस साल के शुरुआत में कोहली जब दिल्ली के लिए रणजी मैच में मैदान पर उतरे थे तो उन्हें खेलते हुए देखने के लिए 12000 से अधिक लोग आए थे. बीसीसीआई ने अनुबंधित क्रिकेटरों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है जब तक कि वे चोटिल नहीं हों या राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेल रहे हों. इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा के भी विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलने की उम्मीद है.
About the AuthorJitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 02, 2025, 21:57 IST
homecricket
वर्ल्ड कप के लिए विराट खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी, भारतीय दिग्गज का बड़ा फैसला



