नुसरत भरूचा का बयान, ‘आज अगर मैं जिंदा हूं, भारत सरकार की वजह से हूं..’ अभिनेत्री ने की पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ

Last Updated:April 08, 2025, 19:18 IST
Rising bharat summit 2025: राइजिंग भरत समिट में बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा पहुंची और इस दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी के विजन की जमकर तारीफ की है. साथ ही अभिनेत्री ने इजराइल युद्ध के दौरान के अपने अनुभव को भी…और पढ़ें
हाइलाइट्स
नुसरत भरूचा ने राइजिंग भारत समिट में की मोदी की तारीफअभिनेत्री ने पीएम के आत्मनिर्भर दूरदर्शी नेतृत्व को सराहाअभिनेत्री बोलीं, आज भारत को हर ओर सम्मान मिलता है
नई दिल्लीः राइजिंग भरत समिट में काजल, सनी देओल के अलावा जानी- मानी अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने भी शिरकत की है. इस दौरान उन्होंने इजराइज का अनुभव भी साझा किया, जब वे वहां युद्ध में फंसी हुई थीं. उन्होंने बताया कि वो एक ऐसा पल था जिसकी कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी. अभिनेत्री ने बताया कि जब युद्ध चल रहा था, तो वे कई फंसे लोगों के साथ बेसमेंट में छिपी थीं. वे कई घंटों तक इसी तरह बिना खाए पिए बिना कुछ बोले सहमी और शांत रहीं. उन्होंने इस पल को कभी न भूलने वाला बताया और इसी दौरान अपनी बातों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की है.
अभिनेत्री बोलीं, मोदी की वजह से सही सलामत पहुंची थीं घरअभिनेत्री ने बताया कि शायद मैं आज उन्हीं की वजह से इजराइल से वापस सही सलामत अपने घर पहुंची थीं. क्योंकि उस दौरान भारतीय सरकार के आदेशानुसार भारतीय सेना का ऑपरेशन चला और सभी जवानों ने हम जैसे लोगों बचाने में सफलता हासिल की. उन्होंने बताया कि यकीनन भारत अब बदल चुका है और अब ये आत्मनिर्भर भारत बन चुका है. इसके पीछे उन्होंने पीएम मोदी के विजन की तारीफ की और उन्हें ही श्रेय दिया. अभिनेत्री ने आगे बताया कि, पीएम की आत्मनिर्भर दूरदर्शी नेतृत्व की वजह से आज भारत को ग्लोबली अपनी एक पहचान मिली है. अब सब भारत और भारतीयों का सम्मान करते हैं. अब हम जहां भी जाते हैं, भारतीय होने पर गौरवान्वित महसूस करते हैं. हमें विदेशों में लोगों द्वारा जमकर आदर और सम्मान मिलता है.
2023 में इजराइल पहुंची थीं नुसरतगौरतलब है कि नुसरत भरूचा ने पिछले साल मई में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में नुसरत ने भारत सरकार और इजराइली सरकार की जमकर तारीफ की थी. दरअसल नुसरत भरूचा बीते साल 2023 में अक्टूबर के महीने में अपनी फिल्म को लेकर इजराइल पहुंची थीं. यहां एक ईवेंट के दौरान ही इजराइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध छिड़ गया. चारों तरफ बम और बंदूकों की आवाजें गूंजने लगीं. नुसरत भी इसी बम धमाकों के बीच अपनी जान की दुआ मांगने लगीं. नुसरत ने इसको लेकर भारत सरकार से मदद मांगी.
इसके बाद भारत सरकार ने इजराइली सरकार के साथ मिलकर नुसरत को रेस्क्यू किया और भारत लाया गया. भारत पहुंचने के बाद नुसरत ने अपने इंस्टाग्राम पर 1 वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें नुसरत ने इजराइल और भारत सरकार की जमकर तारीफ करते हुए धन्यवाद दिया था. अब नुसरत फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्ट कर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं हैं. इस पोस्ट के जवाब में सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘बॉलीवुड की हीरोइन्स का कोई भरोसा नहीं हैं. ये लोग गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं.’
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
April 08, 2025, 19:18 IST
homeentertainment
नुसरत भरूचा का बयान, ‘आज अगर मैं जिंदा हूं, भारत सरकार की वजह से हूं..’