Vishangadh bypass is being constructed at a cost of 556 crores relief from traffic jams employment opportunities

जालौर. बिशनगढ़ बायपास जालौर का एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. यह ना केवल शहर को ट्रैफ़िक की समस्या से निजात दिलाएगा, बल्कि आस-पास के इलाकों को भी विकास के एक नए सफर पर लेकर जाएगा. बिशनगढ़ बायपास का 556 करोड़ की लागत से निर्माण हो रहा है. यह बायपास ना केवल शहर के ट्रैफ़िक को बड़ी राहत देगा, बल्कि रोजाना सैकड़ों यात्रियों के समय और ईंधन की भी बचत करेगा. यह प्रोजेक्ट जालौर और आस-पास के गांवों को शहर की भीड़भाड़ से मुक्त करेगा. साथ ही आमजनों को सुरक्षित और तेज़ यातायात की सुविधा मिलेगी.
बायपास के साथ फ्लाईओवर का भी होगा निर्माण
बिशनगढ़ बायपास का निर्माण जालौर के बाशिंदों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा. शहर के बीचों-बीच आने वाले ट्रैफ़िक को अब शहर में दाखिल होने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. इससे ना सिर्फ़ ट्रैफ़िक का दबाव कम होगा, बल्कि यात्रा का समय भी घटेगा. खास बात यह है कि इस बायपास के साथ-साथ रेलवे ओवरब्रिज और फ्लाईओवर का भी निर्माण हो रहा है, जिससे एफ़सीआई गोदाम और रतनपुरा रोड तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा. इस प्रोजेक्ट के लिए कुल 556 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं और अलग-अलग हिस्सों में बायपास को 2 से 11 मीटर तक ऊंचा किया जा रहा है. मिट्टी डालने का काम तेज़ी से चल रहा है, ताकि जल्द से जल्द इसे पूरा किया जा सके. इसके साथ ही बिशनगढ़ रोड और सांकरना से पहले वाले हिस्से पर फ्लाईओवर भी बनाया जाएगा, जो इस प्रोजेक्ट का एक अहम हिस्सा है.
क्षेत्रीय विकास के साथ बढ़ेगी रोजगार की संभावनाएं
इस बायपास के निर्माण से ना केवल ट्रैफ़िक की समस्या का समाधान होगा, बल्कि जालौर और आस-पास के इलाकों में रोज़गार के अवसर भी पैदा होंगे. इस प्रोजेक्ट के दौरान सैकड़ों मज़दूर और कारीगरों को काम मिलेगा और कई परिवारों को इसका सीधा फ़ायदा पहुंचेगा. इस बायपास का रूट जालौर को प्रमुख संभागों से जोड़ेगा, जिससे व्यापार और अन्य गतिविधियों में भी बढ़ोतरी होगी.
Tags: Local18, Rajasthan news, Traffic Jam
FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 17:40 IST