Vishwakarma Pension Scheme: राजस्थान मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना: पात्रता, लाभ, आवेदन प्रक्रिया.

Last Updated:March 24, 2025, 12:51 IST
Vishwakarma Pension Scheme: राजस्थान सरकार ने श्रमिकों, फुटपाथ विक्रेताओं और लोक कलाकारों के लिए मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना शुरू की है, जिसमें 60 साल की उम्र पूरी करने पर 3000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी…और पढ़ें
मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू
हाइलाइट्स
राजस्थान में श्रमिकों को 3000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी.मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू.योजना का लाभ लेने के लिए आधार और बैंक खाता जरूरी.
सीकर. राजस्थान के श्रमिकों, फुटपाथ विक्रेताओं और लोक कलाकारों के लिए अच्छी खबर है. सरकार द्वारा उनकी आर्थिक सहायता देने के लिए मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना शुरू की है. इस योजना के तहत 60 साल उम्र पूरी करने वाले बुजुर्गों को 3000 की मासिक पेंशन दी जाती है, इसके अलावा उनके मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन भी अलग से मिलती है. इस योजना के तहत पात्र लोगों को जोड़ने के लिए सरकार ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के पात्र व्यक्ति इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यह योजना में केवल उन असंगठित श्रमिक, पथ विक्रेता और लोक कलाकार को ही शामिल किया जाएगा, जो राजस्थान का मूल निवासी हो और जिसकी मासिक आय पन्द्रह हजार रुपये से अधिक न हो. इसके अलावा इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का बैंक में अपने नाम से बैंक बचत खाता और आधार संख्या होना चाहिए. इसके अलावा केन्द्र सरकार के ई-श्रम पोर्टल से प्राप्त रजिस्ट्रेशन संख्या जरूरी है. इस योजना में आवेदन की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन है. इसमें पात्र व्यक्ति के खाते में पेंशन राशि राज्य के श्रम विभाग, स्थानीय निकाय विभाग, कला एवं संस्कृति विभाग के द्वारा जांच पड़ताल के बाद ही डाली जाएगी.
60 वर्ष से अधिक वाले को ही मिलती है पेंशनमुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना 2024 में शुरू की गई थी. इस योजना के तहत आवेदन के बाद 60 वर्ष से अधिक वाले पात्र लोगों को ही पेंशन दी जाती है. इसमें 18 से 45 वर्ष की आयु के बीच मासिक प्रीमियम जमा करना होगा, जो 60 से 100 रुपए तक होता है. इसमें आवेदन के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की कॉपी, श्रमिक कार्ड या पथ विक्रेता कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, सक्रिय मोबाइल नंबर की जरूरत होती है.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
First Published :
March 24, 2025, 12:51 IST
homerajasthan
इस योजना के तहत मजदूर, फुटपाथ विक्रेताओं को हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपए