Rajasthan
Vision 2030 Cm Ashok Gehlot Rajasthan Government DLB Udh | मिशन-2030 के विजन डाॅक्यूमेंट की कार्ययोजना होगी तैयार, हितधारकों से चर्चा

जयपुरPublished: Sep 01, 2023 07:45:44 pm
राज्य सरकार मिशन-2030 के विजन डाॅक्यूमेंट तैयार करने की कार्ययोजना तैयार कर रही है। इसे लेकर शुक्रवार को यूडीएच की संयुक्त वीसी एलएसजी के शासन सचिव कैलाश चन्द मीणा की अध्यक्षता में स्वायत्त शासन विभाग के सभागार में हुई।
मिशन-2030 के विजन डाॅक्यूमेंट की कार्ययोजना होगी तैयार, हितधारकों से चर्चा
जयपुर। राज्य सरकार मिशन-2030 के विजन डाॅक्यूमेंट तैयार करने की कार्ययोजना तैयार कर रही है। इसे लेकर शुक्रवार को यूडीएच की संयुक्त वीसी एलएसजी के शासन सचिव कैलाश चन्द मीणा की अध्यक्षता में स्वायत्त शासन विभाग के सभागार में हुई।