Rajasthan
Vitamin D deficiency can also cause mental illness, be careful | विटामिन डी की कमी से भी हो सकता है मानसिक रोग, रहे सतर्क

जयपुरPublished: Aug 22, 2023 06:57:39 pm
साइंस जर्नल नेचर के अनुसार विटामिन-डी की कमी की दिक्कत भारतीयों में अधिक है। साइंस जर्नल नेचर में प्रकाशित शोध पत्र में कहा गया है कि करीब ४९त्न भारतीयों में विटामिन डी की कमी है। इससे उनमें तनाव होता है। कई अध्ययन में पाया गया है कि तनाव का विटामिन डी की कमी से सीधा संबंध है।
साइंस जर्नल नेचर के अनुसार विटामिन-डी की कमी की दिक्कत भारतीयों में अधिक है। साइंस जर्नल नेचर में प्रकाशित शोध पत्र में कहा गया है कि करीब 49% भारतीयों में विटामिन डी की कमी है। इससे उनमें तनाव होता है। कई अध्ययन में पाया गया है कि तनाव का विटामिन डी की कमी से सीधा संबंध है।