Entertainment
1 हत्या और 13 कातिल, पहले मिनट से शुरू होता है सस्पेंस, 1 घंटे बाद पलट जाती है मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म की कहानी

03
इस फिल्म में रंजीत सजीव, श्रीकांत मुरली, सिद्दीकी, कार्तिक शंकर और भी कई सितारे अहम किरदारों में दिखते हैं. फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि एक आईटी ऑफिस है, जहां पर लगभग 15 लोग काम करते हैं. एक दिन बॉस ऑफिस आता है और कुछ देर बाद वह वॉशरूम चला जाता है. (फोटो साभार: IMDb)