Health
आपकी भी आंखों-पलकों में होती रहती है खुजली? 5 बड़े कारण हो सकते जिम्मेदार, डॉक्टर से जानें लक्षण और बचाव के तरीके

02

पलकों में खुजली होने के कारण: पलकों में खुजली होने की कई वजहें हो सकती हैं. ज्यादातर सर्दी ज़ुकाम जैसै वायरल इंफेक्शन, आंखों और पलकों की सतह पर सूजन, तेज फीवर में, मेकअप के दौरान यूज किए गए ब्यूटी प्रोडक्ट्स के साइड इफेक्ट्स के अलावा कई कारण होते हैं. अगर आपको भी पलकों में खुजली की प्रॉब्लम हो रही है, तो कुछ घरेलू टिप्स को फॉलो करें, जिससे यह समस्या कम हो सके. (Image- Canva)