Tech

vivo x300 vivo x300 pro price leaked ahead 2 december launch in india know expected features- अभी लॉन्चिंग में कई दिन बाकी, पहले ही लीक हो गई Vivo X300 सीरीज के दो फोन की कीमत, फीचर्स होंगे प्रीमियम

वीवो भारत में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Vivo X300 और Vivo X300 Pro को 2 दिसंबर को लॉन्च करने जा रहा है. लॉन्च के बाद ये फोन Flipkart, Vivo की ऑफिशियल वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे. लॉन्च डेट कंफर्म होने के बाद भी कंपनी ने फोन की पूरी फीचर लिस्ट और कीमतें नहीं बताई हैं. इसके बावजूद, नए लीक लगातार सामने आ रहे हैं, जिससे खरीदारों को फोन के बारे में पहले ही काफी जानकारी मिल चुकी है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार Vivo अपने कैमरे, बैटरी और चार्जिंग स्पीड में बड़े अपग्रेड दे सकता है. वहीं, कीमतों में भी पिछले X200 सीरीज की तुलना में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. टिप्स्टर अभिषेक यादव के मुताबिक Vivo X300 की कीमत 12GB + 256GB मॉडल के लिए करीब ₹75,999 से शुरू हो सकती है.

12GB + 512GB वेरिएंट: ₹81,999, 16GB + 512GB वेरिएंट: ₹85,999. वहीं, Vivo X300 Pro की कीमत काफी ज्यादा हो सकती है. लीक में बताया गया है कि इसका टॉप मॉडल लगभग ₹1,09,999 में आ सकता है.

यह कीमत पिछले साल के X200 Pro की तुलना में 10,000 से 15,000 रुपये ज्यादा है. हालांकि ऑफिशियल कीमतें 2 दिसंबर को लॉन्च के दौरान कंफर्म होंगी.

Vivo X300 के संभावित फीचर्सवीवो X300 में 6.31 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा. फोन में MediaTek Dimensity 9500 चिप और LPDDR5x RAM दिए जाने की उम्मीद है. ये फोन Android 16 बेस्ड OriginOS 6 पर चलेगा और कंपनी 5 बड़े Android अपडेट देने का वादा कर सकती है.

बैटरी की बात करें तो X300 में 5360mAh बैटरी होगी, जो 90W फास्ट चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

कैमरा सेटअप में 200MP का मेन कैमरा, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो, 50MP अल्ट्रावाइड और 50MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है.

Vivo X300 Pro के संभावित फीचर्सइसके Pro मॉडल में ज्यादा बड़ा 6.78 इंच OLED डिस्प्ले मिल सकता है. इसमें भी Dimensity 9500 चिप और LPDDR5x RAM होने की उम्मीद है. फोन में 5,440mAh बैटरी हो सकती है, जिसमें वही 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग मिलेगी.

कैमरा सेटअप थोड़ा अलग हो सकता है. इसमें 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो, 50MP मेन कैमरा और 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल हो सकता है. फ्रंट कैमरा 50MP का ही रहने वाला है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj