Wagner chief Yevgeny Prigozhin still in Russia | वैगनर चीफ येवगेनी प्रिगोझिन है रूस में, बेलारूस के राष्ट्रपति ने किया बड़ा खुलासा
जयपुरPublished: Jul 06, 2023 03:22:22 pm
Alexander Lukashenko’s Big Revelation: बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको ने आज एक बड़ा और चौंका देने वाला खुलासा किया है। क्या है बेलारूसी राष्ट्रपति का यह खुलासा? आइए जानते हैं।
Wagner Chief Yevgeny Prigozhin
वैगनर ग्रुप (Wagner Group) की रूस (Russia) के प्रशासन के खिलाफ बगावत ने दुनियाभर को चौंका दिया था। किसी ने भी इस बात की उम्मीद नहीं की थी कि एक किराये की आर्मी दुनिया के सबसे शक्तिशाली माने जाने वाले लीडर्स रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के सामने आँख उठाएगी। पर येवगेनी प्रिगोझिन (Yevgeny Prigozhin) की लीडरशिप में वैगनर आर्मी ने यह कर दिखाया और पुतिन की टेंशन बढ़ा दी। हालांकि बेलारूस (Belarus) के राष्ट्रपति और पुतिन के दोस्त अलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको (Alexander Lukashenko) ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाते हुए वैगनर आर्मी की बगावत को खत्म कर दिया। इसके साथ ही पुतिन ने वैगनर आर्मी के सभी लोगों को बेलारूस जाने की छूट भी दे दी। पर आज ही लुकाशेंको ने एक बड़ा और चौंका देने वाला खुलासा किया है।