राजस्थान में अपने वाहन से घूमना हुआ महंगा, नेशनल से लेकर स्टेट हाइवे पर गाड़ी दौड़ाई तो खाली हो जाएगी जेब!

जयपुर : देशभर के साथ ही राजस्थान में भी नेशनल और स्टेट हाइवे पर भी चलना अब महंगा हो गया है. यहां सभी कैटेगरी के वाहनों के लिए टोल टैक्स की दरें बढ़ा दी गई हैं. कुल मिलाकर पूरे स्टेट में 5 से 25 रुपये तक बढ़ जाएंगी, जिससे यात्रियों पर बोझ बढ़ेगा. दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर भी रात 12 बजे से बढ़ा हुआ टोल टैक्स चार्ज किया जा रहा है.
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानि NHAI ने जयपुर-किशनगढ़ राजमार्ग पर टोल के साथ-साथ जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर मनोहरपुर, शाहपुरा और दौलतपुरा टोल बूथों, रिंग रोड पर दो टोल बूथों, अजमेर-दिल्ली बाईपास पर एक टोल बूथ, जयपुर-दिल्ली पुराने राजमार्ग पर मनोहरपुर और शाहजहांपुर बूथों और रींगस और फागी-मालपुरा के मार्गों पर टोल दरों में वृद्धि की है. वहीं, राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम (आरएसआरडीसी) ने जयपुर-भीलवाड़ा स्टेट हाईवे पर भी टोल दरों में बढ़ोतरी की है.
नए टैरिफ के तहत अब कहां कितन लगेगा टोल-शाहजहांपुर टोल पर कारों से 190 रुपये की जगह 200 रुपये, हल्के वाणिज्यिक वाहनों से 310 रुपये की जगह 320 रुपये और बसों/ट्रकों से 645 रुपये की जगह 670 रुपये वसूले जाएंगे.
-इसी बाईपास पर मनोहरपुर टोल पर कारों से 90 रुपये चुकाने होंगे, लेकिन हल्के वाणिज्यिक वाहनों को 140 रुपये की जगह 145 रुपये और बसों/ट्रकों को 300 रुपये की जगह 310 रुपये चुकाने होंगे.
-जयपुर से फागी तक यात्रा करने के लिए कारों से 110 रुपये, हल्के वाणिज्यिक वाहनों से 160 रुपये की जगह 165 रुपये और बसों/ट्रकों से 330 रुपये की जगह 335 रुपये वसूले जाएंगे.
-सीतारामपुरा टोल प्लाजा पर कारों से 60 रुपए की जगह 65 रुपए तथा बसों/ट्रकों से 205 रुपए की जगह 215 रुपए वसूले जाएंगे.
-जयपुर-कोटा हाईवे पर टोंक से आने-जाने वाले वाहनों तथा जयपुर-सीकर बाइपास से रींगस तक जाने वाले वाहनों के लिए टोल दरों में बढ़ोतरी की गई है.
-शिवदासपुरा टोल बूथ पर कार वालों को 120 रुपए की जगह 125 रुपए, हल्के व्यावसायिक वाहनों को 190 रुपए की जगह 200 रुपए तथा बसों/ट्रकों को 395 रुपए की जगह 410 रुपए चुकाने होंगे.
-जयपुर-सीकर हाईवे पर टाटियावास टोल बूथ पर कारों व जीपों से 75 रुपए की जगह 80 रुपए तथा बसों/ट्रकों से 255 रुपए की जगह 265 रुपए वसूले जाएंगे.
-भांडारेज से हरियाणा के सोहना तक 15 रुपए से कई गुणा तक टोल टैक्स बढ़ा. कार, जीप व हल्के वाहनों से अब 430 के बजाय लगने लगे 445 रुपए. हल्के कामर्शियल वाहनों के 690 के बजाय अब 715 रुपए, बस व ट्रक के 1450 से बढ़कर अब 1500 रुपए टोल टैक्स, थ्री एक्सल कॉमर्शियल वाहनों से अब 1580 के बजाय अब 1635 रुपए चार्ज, हैवी कंस्ट्रक्शन मशीन से 2270 के बजाय 2350 रुपए लिया जा रहा है टोल टैक्स, ओवर साइज व्हीकल से अब 2765 के बजाय वसूले जा रहे 2865 रुपए का टोल टैक्स. ये सभी टोल टैक्स की दरें भांडारेज इंटरचेंज से सोहना तक की हैं.