‘लेस्बियन और गे पर फिल्म बनाना चाहते हैं’, बॉलीवुड पर भड़के पुनीत इस्सर, ‘एनिमल’-‘पुष्पा’ को लेकर कही ये बात

Last Updated:April 30, 2025, 19:36 IST
Puneet Issar On Bollywood: पुनीत इस्सर ने रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ की सराहना की. उन्होंने ‘पुष्पा’ और ‘आरआरआर’ जैसी साउथ फिल्मों का क्रेडिट उनके अल्फा-मेल किरदारों को दिया. इसके साथ ही पुनीत इस्सर ने गे और लेस्बिय…और पढ़ें
पुनीत इस्सर ने बताया क्यों बॉक्स ऑफिस पर चलती हैं साउथ फिल्में.
हाइलाइट्स
पुनीत इस्सर ने रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ की तारीफ की.उन्होंने साउथ फिल्मों के अल्फा-मेल किरदारों की सराहना की.पुनीत इस्सर ने गे, लेस्बियन फिल्मों पर बॉलीवुड की आलोचना की.
नई दिल्ली. दिग्गज एक्टर पुनीत इस्सर पिछले कई सालों से फिल्म इडंस्ट्री से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कई फिल्मों में एक्टिंग का लोहा मनवाया है. हाल ही में पुनीत इस्सर ने रणबीर कपूर की ऑल टाइम ब्लॉकस्टर फिल्म ‘एनिमल’ की जमकर तारीफ की. उन्होंने साउथ इंडस्ट्री को भी सराहा. उनका कहना है कि बॉलीवुड में गे और लेस्बियन पर फिल्में बन रही हैं, इसलिए उनकी मूवीज नहीं चल रही हैं.
यूट्यूब चैनल डिजिटल कमेंट्री को दिए इंटरव्यू में पुनीत इस्सर ने कहा, ‘हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लोग रियलिटी से दूर चले गए हैं. पुष्पा कितनी बड़ी हिट हुई, क्योंकि ये जनता से जुड़ी फिल्म थी. आरआरआर क्यों हिट हुई? क्योंकि साउथ में कॉर्पोरेट्स नहीं हैं. वे मेल-डॉमिनेंट फिल्में बनाते हैं. इसका मतलब ये नहीं कि वे पुरुषवादी हैं. नहीं, साउथ मेकर्स प्रॉपर अल्फा-मेल फिल्में बनाते हैं, जो रियलिटी है जिसे लोग देखना चाहते हैं.’
पुनीत इस्सर ने की ‘एनिमल’ की तारीफउन्होंने आगे कहा, ‘ऐसी ही फिल्म चलती हैं. यही वजह है कि सलमान इतने बड़े सुपरस्टार हैं. शाहरुख भी, उनकी जवान कितनी बढ़िया चली. जब रणबीर कपूर एनिमल करता है, तो सुपरहिट हो जाती है. वह शानदार एक्टर हैं.’ पुनीत इस्सर ने लेस्बियन और गे फिल्मों पर अपनी नाराजगी जाहिर की. उनसे पूछा गया कि कुछ लोगों को कहना है कि अल्फा मेल और वायलेंस वाली फिल्में नहीं बननी चाहिए. इससे समाज बिगड़ रहा है. इस सवाल का जवाब देते हुए पुनीत इस्सर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की आलोचना की.
राजेश खन्ना ने अंजू महेंद्रू को छोड़ डिंपल कपाड़िया से की थी शादी, मुमताज बोलीं- ‘काका आज जिंदा होते, अगर…’
बॉलीवुड पर निकाला गुस्सा पुनीत इस्सर ने कहा, ‘आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की एक फिल्म आई थी चंडीगढ़ करे आशिकी, जो 12 बजे रिलीज हुई और साढ़े बारह बजे थिएटर्स से उतर गई. क्या हमें वैसी फिल्म बनानी चाहिए? नहीं. सत्यम शिवम सुंदरम ने एक मर्यादा रखी. आप सिर्फ लेस्बियन और गे पर फिल्म बनाना चाहते हैं? ठीक है, यह समाज का एक हिस्सा है. मैं उसे नकारता नहीं हूं, मैं सबका सम्मान करता हूं. हम स्त्री जाति का अनादर नहीं कर रहे हैं.’
First Published :
April 30, 2025, 19:36 IST
homeentertainment
‘लेस्बियन, गे पर फिल्म बनाना चाहते हैं’, बॉलीवुड पर भड़के पुनीत इस्सर