वकील बनना चाहती थीं, बन गईं एक्ट्रेस, डेब्यू फिल्म से मचाया तहलका, ओटीटी से बचा डूबता हुआ करियर
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘जन्नत’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. करियर की शुरुआत में उन्होंने कई फिल्मों में काम लेकिन बाद में फ्लॉप होती फिल्मों के बाद वह एक्टिंग से दूर हो गईं. ओटीटी पर सीरीज ‘आश्रम’ से उनके करियर की डूबती नैया पार लगी थी.
ईशा गुप्ता के करियर को नया मोड़ बॉबी देओल की सीरीज ‘आश्रम 3’ से मिला था. इस सीरीज में उन्होंने सोनिया का किरदार निभाकर वाहवाही लुटी थी. लेकिन बहुत कम लोग जानत हैं, ईशा कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया था.
66 की उम्र में नए-नवेले एक्टर्स को मात दे रहे सनी देओल, फोटो देख हैरान हुए फैंस बोले- ‘एज इज जस्ट ए नंबर’
बनना था वकील, बन गईं एक्ट्रेसईशा गुप्ता भले ही लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया में अपने जड़े जमाए हुए हैं. लेकिन वह कभी एक्टिंग में करियर नहीं बनाना चाहती थीं. इस बात का खुलासा खुद उन्होंनने अपने इंटरव्यू में बताया कि उनका एक्टर बनने का कोई प्लान नहीं था, एक्टिंग में आने के बारे में उन्होंने कभी सोचा ही नहीं था. वह तो हमेशा से ही एक वकील बनना चाहती थी, लेकिन लक बाय चांस एक्टर बन गईं.
सोशल मीडिया पर भी कायम है दबदबाबॉलीवुड एक्ट्रेस और ब्यूटी क्वीन रह चुकीं ईशा गुप्ता अपने ग्लैमरस लुक को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं, वह अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती दिख जाती हैं, उन्होंने शनिवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह स्विमिंग पूल में अपने पेट डॉग के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं.
बता दें कि लगातार फ्लॉप फिल्मों में नजर आने के बाद ईशा एक्टिगं की दुनिया से दूर होती चली गई थीं. लेकिन बॉबी देओल की आश्रम में अपने किरदार से उन्होंने दर्शकों का ऐसा दिल जीता कि उनका डूबा हुआ करियर की नैया पार लग गई.
Tags: Bollywood actress, Esha gupta
FIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 14:52 IST