बनना चाहती थीं बड़ी अफसर, दोस्तों की 1 सलाह से बदल गई किस्मत, डेब्यू करते ही बनीं स्टार

Last Updated:November 28, 2025, 04:01 IST
एक्ट्रेस ने आईएएस बनने का सपना देखा था. उन्होंने कॉलेज में इसकी तैयारी भी शुरू कर दी थी, लेकिन कुछ दोस्तों की सलाह ने उनकी किस्मत पलट दी. उन्होंने पढ़ाई-लिखाई की राह छोड़कर एक्टिंग को करियर बना लिया. विज्ञापनों से शुरू हुई जर्नी उन्हें टीवी की दुनिया में ले गई. उन्होंने फिर बॉलीवुड में कदम रखा और पहली ही फिल्म से खास मुकाम हासिल कर लिया.
ख़बरें फटाफट
एक्ट्रेस के पिता फिल्ममेकर हैं. (AI से जेनरेटेड इमेज)
नई दिल्ली: हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वह बॉलीवुड की मशहूर हीरोइन हैं. उनकी दमदार अदाकारी लाखों लोगों को अपना दीवाना बना देती है, लेकिन बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि उन्होंने एक्टिंग को कभी भी अपने करियर के तौर पर नहीं देखा था. छोटे से शहर हिमाचल प्रदेश से निकलकर, पढ़ाई और परिवार की जिम्मेदारियों के बीच हीरोइन ने एक समय आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखा था. लेकिन, जिस तरह से वह बॉलीवुड की स्टार बन गईं, यह कहानी बेहद प्रेरणादायक है.
हम यामी गौतम की बात कर रहे हैं, जिनका जन्म 28 नवंबर 1988 को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुआ था. उनका परिवार कुछ सालों बाद चंडीगढ़ आ गया, जहां यामी गौतम ने अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की. यामी गौतम के पिता मुकेश गौतम, पंजाबी फिल्म डायरेक्टर थे और उनके घर में फिल्मों और कला के प्रति रुचि स्वाभाविक रूप से थी. यामी की मां, अंजली गौतम ने हमेशा पढ़ाई और करियर को लेकर प्रोत्साहित किया. यामी हमेशा से पढ़ाई में अच्छी थीं और उनका सपना बड़ा अफसर बनने का था.
टीवी शो से हुई लोकप्रियस्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद यामी ने लॉ में एडमिशन लिया और एक समय तक उनका लक्ष्य आईएएस बनना था. वह इस सपने के लिए पूरी मेहनत कर रही थीं और यही सोच कर उन्होंने लॉ की पढ़ाई भी शुरू की. 20 साल की उम्र में यामी के जीवन में एक बड़ा बदलाव आया. दोस्तों के कहने पर उन्होंने परिवार के सामने बड़े अफसर बनने का सपना बदलकर फिल्मों और अभिनय की दुनिया में काम करने की इच्छा जताई. यामी गौतम ने इसके बाद मुंबई में एक्टिंग सीखना शुरू किया और धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगीं. यामी ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2008 में टीवी शो ‘चांद के पार चलो’ से की. इसके बाद वह ‘ये प्यार ना होगा कम’ में नजर आईं. इन टीवी सीरियल्स ने उन्हें दर्शकों के बीच लोकप्रिय बना दिया. लोग उन्हें पसंद करने लगे. हालांकि यामी ने हिंदी फिल्मों में कदम रखने से पहले साउथ इंडस्ट्री में भी काम किया. उनकी पहली फिल्म कन्नड़ में ‘उल्लास उत्साह’ थी. इसके बाद उन्होंने पंजाबी फिल्म जैसे ‘एक नूर’ और तेलुगु फिल्म ‘नुव्विला’ में भी काम किया.
View this post on Instagram



