Entertainment
‘तुम्हें शादी की ड्रेस में देखना चाहते थे, तुम…’, तिशा की कैंसर से मौत पर बहन तुलसी-खुशाली का रुलाने वाला मैसेज
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर और टी-सीरीज के को-ऑनर कृष्ण कुमार की 21 साल की बेटी तिशा कुमार का निधन हो गया. तिशा पिछले हफ्ते कैंसर से पीड़ित हो गईं और सोमवार को विले पार्ले में उनका अंतिम संस्कार किया गया. तिशा के निधन से उनकी फैमिली और दोस्तों के बीच शोक की लहर है. सिंगर तुलसी कुमार, एक्ट्रेस खुशाली कुमार और प्रोड्यूसर-एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार ने तिशा के असामयिक मौत पर दुख जताया है. उन्होंने तिशा के साथ वाली तस्वीरें शेयर कीं और इमोशन करने वाला नोट भी लिखा है.
तुलसी कुमार ने अपने इमोशनल नोट में लिखा,”हमारी प्यारी तिशा, यह जानकर मेरा दिल टूट गया कि तुम चली गईं. तुम्हारे जाने का समय नहीं था, हम तुम्हें बढ़ते, समृद्ध होते, सफलता हासिल करते और तुम्हे शादी की ड्रेस में देखना चाहते थे.”