हल्की बारिश के कारण सीकर में भारी कोहरा, तापमान में 2.5 डिग्री तक की गिरावट आई

राहुल मनोहर/ सीकर. शेखावाटी में मौसम फिर बदल गया है. पश्चिमी पश्चिमी विक्षोभ के असर से इन दिनों बादल छाए हुए हैं. शुक्रवार रात को चूरू और सीकर के कई इलाकों में हल्की-हल्की बूंदाबांदी हुई इससे शनिवार को फिर तापमान बढ़ गया. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में तापमान की बढ़ोतरी के साथ तापमान 5 डिग्री दर्ज हुआ. शेखावाटी में हवाओ की बड़ी रफ्तार से सर्दी कायम रहेगी. रविवार आज सुबह जिले भर के कई इलाकों में भारी कोहरा रहा. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कई इलाकों में मात्र 50 मीटर रही.
मौसम अनुसंधान केंद्र की रिपोर्ट
फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र की मौसम रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को न्यूनतम तापमान में एक साथ साढ़े तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी व अधिकतम तापमान में 2.5 डिग्री तक की गिरावट रही. तापमान में उतार-चढ़ाव की वजह से दिनभर धूप का असर भी कम रहा. वहीं रात का पारा चढ़ने से सर्दी भी कम रही. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर शनिवार को अधिकतम तापमान 25.0 व न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री दर्ज किया गया. केंद्र पर शुक्रवार को अधिकतम तापमान 27.5 व न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री दर्ज किया गया.
तापमान में गिरावट के साथ बढ़ेगी सर्दी
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लोकल चक्रवात का दबाव कमजोर पड़ने से अब रविवार से एक बार फिर मौसम शुष्क होने लगेगा. इस दौरान कई स्थानों पर कोहरा आने की संभावना है. वहीं तापमान में गिरावट के साथ सर्दी का असर भी तेज होने लगेगा.
.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sikar news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : December 24, 2023, 22:48 IST