बीजेपी कृषि कानूनों के नाम पर किसानों से मांगेगी वोट, Panchayati Raj Election- BJP State President Satish Poonia gave mantra for victory– News18 Hindi

जयपुर. राजस्थान पंचायत चुनाव (Rajasthan Panchayati Raj Election) में बीजेपी ने उम्मीदवारों को जीत का मंत्र दिया है. पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने गहलोत सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर का दावा किया है. उन्होंने कहा कि किसान इस चुनाव में कांग्रेस (Congress) को सबक सिखायेगा और बीजेपी (BJP) बड़ी जीत दर्ज करेगी. प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने पार्टी के जिला परिषद और पंचायत समिति प्रत्याशियों की बैठक लेकर उनको जीत का गुरु मंत्र दिया. सरकार के खिलाफ एंटी इंकमबेंसी बताई. सरकार को किसान, मजदूर, दलित, पिछड़ा और युवा विरोधी बताया. पूनिया ने कहा कि गांव का मतदाता कांग्रेस सरकार के खिलाफ वोट करने के लिए तैयार है.
प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने दावा किया कि हम समर्पित कार्यकर्ताओं के दम पर बड़ी जीत हासिल करेंगे. कृषि कानूनों को लेकर बेवजह बीजेपी को घेरने वाली कांग्रेस इस चुनाव में चारों खाने चित्त होगी. बीजेपी इस बार रणनीति के तहत ऐसे लोकप्रिय चेहरों पर अपना दांव लगा रही है जो किसानों को उनकी ही भाषा में कृषि कानूनों की बारिकियां समझायेंगे. ये किसान नेता कृषि कानूनों के समर्थन में गांव की जनता से बीजेपी से वोट देने की अपील करेंगे.
राजस्थान के हर कोने में सुनाई दे रही है चुनावों की गूंज
राजस्थान के भरतपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, जयपुर, जोधपुर और सिरोही में हो रहे इन पंचायतीराज चुनाव की गूंज प्रदेश के हर कोने में सुनाई दे रही है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों के नेताओं के लिए ये अग्नि परीक्षा का समय है. बीजेपी के विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है तो सरकार के मंत्रियों के चेहरे पर भी तनाव कम नहीं है. बीजेपी पिछली बार मिली सफलता से उत्साहित जरुर है लेकिन उसे मैदान में खूब पसीना बहाना पड़ेगा. पार्टी एकमुखी होकर चुनाव लड़ने का दावा कर रही है. अगर ऐसा हुआ तो पिछली बार की सफलता को वो बरकरार रख सकती है.
अब रूठों को मनाने का दौर चल रहा है
चूंकि अब चुनाव के लिये नामांकन का दौर खत्म हो चुका है. अब रूठों को मनाने का दौर चल रहा है. आज दोपहर बाद तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. उसके साथ ही पंचायती राज चुनाव की तस्वीर साफ हो जायेगी. एक दूसरे पर भारी पड़ने के लिए उम्मीदवार एड़ी चोटी का जोर लगाते नजर आयेंगे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.