11 सालों से दे रही थी झटके पर झटका, पुलिस से लेकर CBI तक सबका छुड़ाया पसीना, अब जाकर हत्थे चढ़ी ‘सुपर खिलाड़न’
Crime News: बीते 11 सालों से तीन राज्यों की पुलिस के साथ-साथ सीबीआई को पसीने लाने वाली सुपर खिलाड़न दिल्ली पुलिस के हाथ लग गई है. अपने पति के साथ मिलकर देश के कई प्रतिष्ठित बैंकों को करीब 35 करोड़ रुपए की चपत लगाने वाली इस सुपर खिलाड़न को उत्तरी जिला पुलिस ने दिल्ली के रोहिणी इलाके से गिरफ्तार किया है. इस सुपर खिलाड़न के खिलाफ सीबीआई में एक और दिल्ली पुलिस के विभिन्न थानों में पांच मामले दर्ज थे.
उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त मनोज कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी महिला की पहचान चंचल गोयल के रूप में की गई है. आरोपी महिला चंचल गोयल पर कार लोन के नाम पर इलाहाबाद बैंक (मौजूदा इंडियन बैंक) को 18.25 लाख रुपए की चपत लगाने का आरोप है. दरअसल, इस सुपर खिलाड़न की जालसाजी से जुड़ा यह मामला इलाहाबाद बैंक के चीफ मैनेजर की शिकायत पर 26 मार्च 2022 को उत्तरी जिला के तिमारपुर थाना में दर्ज कराया गया था.
उन्होंने बताया कि इस मामले में चंचल गोयल के साथ उसका पति दीपक गोयल और विनय अग्रवाल को भी सह आरोपी बनाया गया था. दीपक गोयल के खिलाफ सीबीआई सहित दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न थानों में 16 मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: इस शहर से गायब हो रही हैं लोगों की बीवियां और…, थाने में दर्ज हुईं एक-एक कर 14 FIR, जानें क्या है पूरा मामला… इस शहर के सिर्फ एक पुलिस स्टेशन में 23 दिनों के भीतर गुमशुदगी के 14 मामले दर्ज किए गए हैं. यानी औसतन हर डेढ़ दिन में गुमशुदगी का एक मामला दर्ज हुआ है. किस शहर के किस थानाक्षेत्र से गायब हो रही हैं लोगों की बीवियां, जानने के लिए क्लिक करें.
फर्जी दस्तावेजों पर लिया बैंक से तीन कारों का लोनडीसीपी मनोज कुमार मीणा के अनुसार, आरोपी चंचल गोयल ने दीपक गोयल और विनय अग्रवाल के साथ मिलकर चारू मोटर्स के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार किए. इसके बाद, चंचल गोयल ने तीन कारों के लिए तिमारपुर के बीडी स्टेट स्थित इलाहाबाद में आवेदन कर दिया. आवेदन के दौरान, दीपक गोयल और विनय अग्रवाल को गांरटर के तौर पर पेश किया गया था. इलाहाबाद बैंक ने इस लोन को प्रॉसेस कर 18.25 लाख रुपए का ड्राफ्ट चंचल गोयल के हाथों में थमा दिया. इस ड्राफ्ट को जयपुर की एक निजी बैंक में कैश कराया गया था.
बैंक भी एकाउंट डिटेल को खोजने में हो गया फेलडीसीपी मनोज कुमार मीणा के अनुसार, चारू मोटर्स का यह खाता एक निजी बैंक में था. उत्तरी जिला पुलिस ने उपलब्ध जानकारियों के आधार पर बैंक से जानकारी मांगी, लेकिन बैंक इस खाते के बारे में कोई जानकारी देने में विफल रहा. साथ ही, बैंक की स्पेशल टीम भी इस खाते के बारे में कोई भी जानकारी इकट्ठा करने में पूरी तरह से विफल साबित हुई. बैंक की तरफ से हाथ खड़े करने के बाद दिल्ली पुलिस की एक डेडिकेटेड टीम उपलब्ध सुरागों की मदद से इस खाते का पता लगाने में जुटी रही और एक दिन उसे सफलता भी मिल गई.
यह भी पढ़ें: उठा था कमर के नीचे का हिस्सा, कदम बढ़ाना भी था मुश्किल, फिर मलाशय से निकली ऐसी चीज, जानकर रह जाएंगे दंग… उठी हुई कमर और मुश्किल से बढ़ते कदम को देखकर कस्टम प्रिवेंटिव की टीम को यह समझते देर नहीं लगी कि दोनों के साथ क्या गड़बड़ है, लिहाजा दोनों मुसाफिरों को हिरासत में लेकर पूछताछ का सिलसिला शुरू हुआ. पूछताछ में जो खुलासा हुआ, उसे जानकार हर कोई दंग रह गया. पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें.
खातों से पुलिस को मिला सुपर खिलाड़न का सुरागडीसीपी मनोज कुमार मीणा के अनुसार, चारू मोटर्स के एकांउट डिटेल से पता चला कि 18.25 लाख रुपए को चारू मोटर्स के खाते से मुंबई के टी एण्ड टी मोटर्स और मुंबई के ही पुष्पेंद्र सिंह के खातों में ट्रांसफर किया गया था. तिमारपुर थाना पुलिस के हाथ लगी इस जानकारी ने सीबीआई और दिल्ली पुलिस की एक दशक पुरानी कवायद को अंजाम तक पहुंचा दिया. इसके बाद, पुलिस ने एक सीक्रेट इंफार्मेशन के आधार पर आरोपी चंचल गोयल को दिल्ली के रोहिणी इलाके से गिरफ्तार कर लिया. वहीं चंचल से पूछताछ में उसके पति दीपक गोयल का भी ठिकाना मिल गया.
मियां-बीवी का खुलासा सुन पुलिस भी रह गई सन्नपूछताछ के दौरान चंचल और दीपक ने खुलासा किया कि उन्होंने इलाहाबाद बैंक को करीब 49 लाख रुपए की चपत लगाई थी. उन दोनों ने मिलकर सिर्फ इलाहाबाद बैंक को ही नहीं, बल्कि पंजाब एण्ड सिंध बैंक को फर्जी होम लोन के नाम पर 4.5 करोड़ रुपए की चपत लगाई है. 2013 में सीबीआई ने भी इनके खिलाफ धोखाधड़ी की एक एफआईआर दर्ज कर रखी है. इनके खिलाफ चीटिंग का पहला केस दिल्ली के उत्तम नगर थाने में दर्ज किया गया था. यह चीटिंग करीब 30 करोड़ रुपए की थी.
यह भी पढ़ें: मलेशिया की फ्लाइट में होना था बोर्ड, संदिग्ध हालात में लापता हुई युवती, सुरक्षा एजेंसियों में मची खलबली… लक्ष्मी को एयरपोर्ट से रात 11:50 बजे मलेशिया के लिए टेक-ऑफ होना था. एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उसे पता चला कि उसकी फ्लाइट अब सुबह 5:15 बजे रवाना होगी. उसने घर जाने की बजाय एयरपोर्ट पर ही रुकने का फैसला किया. सुबह 4:30 बजे उसकी अपने पिता से फोन पर बात हुई और यह उसका आखिरी कॉल था. क्या है यह पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में भी दर्ज हैं केसडीसीपी मनोज कुमार मीणा के अनुसार, आरोपी दीपक गोयल के खिलाफ अब तक धोखाधड़ी के कुल 16 मामले दर्ज हैं, जिसमें सीबीआई, राजस्थान पुलिस और हरियाणा पुलिस में एक-एक मामला दर्ज है. बाकी के 13 मामले दिल्ली के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. वहीं, दीपक की पत्नी चंचल के खिलाफ धोखाधड़ी कुल पांच केस दर्ज हैं, जिसमें एक केस सीबीआई में और बाकी के चार केस दिल्ली के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं. दीपक और चंचल से उत्तरी जिला पुलिस की पूछताछ अभी जारी है.
Tags: Bank fraud, Crime News, Delhi news updates, Delhi police
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 08:37 IST