Rajasthan
भूख नहीं ठंड लगी थी! होटल में खाना खाने गए युवकों की बाइक से जैकेट चोरी, CCTV में कैद वारदात

भूख नहीं ठंड लगी थी! होटल में खाना खाने गए युवकों की बाइक से जैकेट चोरी, CCTV में कैद वारदात
जोधपुर: जोधपुर में बढ़ती ठंड के बीच चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है. ठंड से बचने के लिए चोरों ने खड़ी मोटरसाइकिल के बैग से जैकेट चोरी कर ली. बताया जा रहा है कि दो युवक होटल में खाना खाने गए थे, इसी दौरान चोरों ने मौका देखकर बाइक के बैग से जैकेट निकाली. हैरानी की बात यह रही कि चोर चोरी की गई जैकेट को वहीं पहनकर मौके से फरार हो गए. पूरी वारदात पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है. बढ़ती शीतलहर को इस चोरी की वजह बताया जा रहा है. पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है और मामले की जांच जारी है.
homevideos
भूख नहीं ठंड लगी थी! होटल में खाना खाने गए युवकों की बाइक से जैकेट चोरी, CCTV में कैद वारदात




