10 साल रहीं ग्लैमर की रानी, 37 की उम्र में घूम गया दिमाग, भक्ति के खुमार में जोगन बनी खूबसूरत एक्ट्रेस, अब गाती है भजन
TV actress’s Spiritual Transformation: सिनेमा की दुनिया ऐसी है, जिसकी चकाचौंध से बचना बड़ा मुश्किल होता है. अक्सर लोग इस दुनिया में घुसने के बाद भले ही उसकी लाख बुराई करें, पर इस दुनिया को छोड़ना और एक स्टार बनने के बाद सामान्य जिंदगी जीना मुश्किल भरा होता है. टीवी की दुनिया की भी एक ऐसी ही एक्ट्रेस रही है, जिसने टीवी पर 10 साल तक राज किया है. लेकिन 37 साल की हो चुकी ये एक्ट्रेस ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कह, भक्तिरस में डूब चुकी है. जो टीवी की दुनिया में कॉमेडी के खुब हसगुल्ले छोड़ती थी, वो अब आंखे बंद कर, प्रभू के भजनों में डूबती नजर आ रही है. टीवी की दुनिया पर राज करने वाली और लीड एक्ट्रेस के तौर पर सुपरहिट शो देने वाली इस एक्ट्रेस पर अब भगवान की भक्ति का रंग चढ़ चुका है.
हम बात कर रहे हैं, टीवी सीरियल ‘हप्पू की उल्टन पल्टन’ में हप्पू सिंह की पत्नी राजेश का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कामना पाठक की. कामना ने लगभग सालभर से टीवी की दुनिया से दूरी बना ली है. पर अब कामना पाठक के फैन उनका नया रूप देख रहे हैं. एक्ट्रेस पिछले कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर अपने भजनों को लेकर खबरों में हैं. कामना पाठक ने दिसंबर 2022 में शादी की थी. अपनी शादी के कुछ महीनों तक तो वो शो में रहीं, लेकिन फिर एक हादसा हुआ और कामना ने शो छोड़ दिया.
37 साल की कामना पाठक ने सीरियल ‘हप्पू की उल्टन पल्टन’ में राजेश का जबरदस्त रोल निभाया था. उनका ये किरदार इतना हिट हुआ कि हर कोई उन्हें राजेश उर्फ ‘रज्जो’ नाम से ही जानने लगा. पिछले साल जुलाई में ही कामना ने सीरियल से दूरी बनाई थी. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बताया था कि उनके साथ शूटिंग से घर जाते वक्त एक हादसा हुआ. इस हादसे से वह सदमें आ गईं और अब वह परिवार के साथ ही वक्त बिताना चाहती हैं. उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया. इसी हादसे के बाद कामना ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘इस समय काल में मैंने पाया कि मेरे माता-पिता के स्वास्थ्य में गिरावट आ रही है और उन्हें डॉक्टरों की देख-रेख के अलावा स्नेह, अपनेपन और मेरे समय की जरुरत है. अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ मुझे मेरी जड़ों को भी देखना था जिनकी वजह से मेरा अस्तित्व है. उनको भी समय के साथ सजाना और संवारना है और उनमें नयी ऊर्जा भरनी है. इन सारे हालातों के कारण मैंने अपनी एक्टिंग यात्रा के पड़ाव की अवधि को कुछ बढ़ा लिया है ताकि जिंदगी के पेड़ को नई ताजगी मिल सके. मेरे शो और मेरे किरदार राजेश उर्फ़ रज्जो को अपने बहुत पसंद किया, बहुत सारी दुआएं और प्यार दिया है जिनकी बदौलत ही यह ज़र्रा आफ़ताब बन पाया जैसा कि मैंने पहले लिखा है.’
इस घोषणा के बाद परिवार के साथ मसरूफ हो चुकीं कामना अब अपने माता-पिता के साथ ही भक्ति रस में डूबी नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस अब अपने सोशल मीडिया पर परिवार के साथ भजन गाती नजर आ रही हैं. कामना ने भजन की दुनिया में बड़ा नाम मैथिली ठाकुर के साथ भी यूट्यूब पर कुछ भजन गाए हैं. वहीं वह खुद भी अपने यूट्यूब पर अब कई माता की भेटें, राम जी, हनुमान जी के भजन गा रही हैं.
ये है कामना पाठक का लेटेस्ट भजन वीडियो, जिसमें वह साजिंदों के साथ गाते हुए नजर आ रही हैं. आप भी देखें.
दिलचस्प है कि कामना के इन भजन वीडियो में उनकी मां ढोलक बजाती और पिता मंजीरा बजाते नजर आते हैं. ये वीडियो उनके यूट्यूब चैनल पर हैं. कामना कई ऐसे भजन गाती हैं, जो उन्होंने अपने नाना से या दादी से सीखें हैं.
Tags: Bhajan, Dharma Aastha, Tv actresses
FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 06:17 IST