Entertainment
1954 से चला था ये सिलसिला, 2010 तक रहा जारी, एक ही कॉन्सेप्ट पर बनीं 12 फिल्में, 5 साबित हुई थी ब्लॉकबस्टर

05

‘नागिन’, ‘नगिना’ और ‘निगाहें’ के बाद मंदाकनी-राजीव कपूर की ‘नाग-नागिन’ (1989) बनी थी. इसी साल नाग-नागिन पर आधारित एक और फिल्म बनी थी, जिसका नाम ‘नाचे नागिन गली गली’ था. यह 1989 में आई थी. फिल्म में में मिनाक्षी शेषाद्री -नितीश भारद्वाज लीड एक्टर थे. जीतेंद्र-रेखा की ‘शेषनाग (1990)’, आमिर खान और जूही चावला की ‘तुम मेरे हो (1990)’ , विषकन्या (1991), ‘दूध का क़र्ज़’, ,जानी दुश्मन (2002), और मलिका शेरावत की फिल्म ‘हिस्स’ (2010) जैसी फिल्में बनीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब नाग-नागिन पर करीब 12 फिल्में बन चुकी हैं. हालांकि साल 2010 के बाद से इस थीम पर एक भी फिल्म नहीं बनी है. नाग-नागिन थीम पर बनीं 5 फिल्में, नागिन, नागिन (1986), नगिना, निगाहें और दूध का क़र्ज़ ही बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थीं बाकि फिल्में फ्लॉप साबित हुई थीं.