Rajasthan
पशु मेले 2025 की ऊंट प्रतियोगिता का विजेता 'मोती', डाइट पहलवानों जैसी, देखें

(मोहित शर्मा/करौली). मोती नाम का सांचोरी नस्ल का ऊंट अपनी खासियतों के लिए जाना जाता है. यह अपने मालिक की हर बात सुनता और मानता है. इसकी एक विशेष चाल है, जिसे ‘मोरनी चाल’ कहा जाता है, जिसमें यह चलते वक्त अपनी गर्दन नीचे झुका कर चलता है. देखें तस्वीरें!