जवाई बांध का जल स्तर बढ़ा, 12 सितंबर से सक्रिय होगा नया मानसून सिस्टम

सोनाली भाटी/जालोर: पिछले दो दिनों से जालोर जिले में बादलों का कब्जा रहा, लेकिन अधिकांश स्थानों पर बारिश की कमी देखी गई, जिससे मौसम शुष्क नजर आया. मौसम विभाग ने 12 सितंबर तक बारिश की संभावना नहीं जताई है. बीते 48 घंटों में जालोर में 1 मिमी, आहोर में 8 मिमी, भाद्राजून में 3 मिमी, और बागोड़ा में 17 मिमी बारिश दर्ज की गई.
सोमवार की शाम को मौसम में अचानक बदलाव आया, जब ठंडी हवा की गति लगभग 17 किमी प्रति घंटे रही और बारिश का मौसम बन गया. जालोर जिला मुख्यालय पर 1 मिमी, आहोर में 8 मिमी, भाद्राजून में 3 मिमी और सांचौर के बागोड़ा में 17 मिमी बारिश हुई. बारिश के कारण बागोड़ा की मुख्य सड़कों पर पानी भर गया.
जालोर-सांचौर क्षेत्र में मौसम शुष्क दिखा. दिन का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सेई बांध से पानी की लगातार आवक के कारण जवाई बांध का जलस्तर बढ़ रहा है. सोमवार को जवाई बांध का जलस्तर 42.70 फीट तक पहुंच गया. मौसम विशेषज्ञ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि 12 सितंबर से एक नया मानसून सक्रिय होगा, जिससे जालोर और सांचौर जिले में फिर से तेज और मध्यम बारिश की संभावना है.
FIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 18:09 IST