Water Supply : राजस्थान के इस शहर में ठप रहेगी पानी की सप्लाई, जल्दी से नोट कर लें ये तारीख

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 15, 2025, 17:11 IST
जोधपुर में 18 फरवरी को जलापूर्ति बंद रहेगी, जबकि झालामंड व तखत सागर क्षेत्रों में सुबह 10 बजे तक जलापूर्ति होगी. 19 फरवरी की जलापूर्ति 20 फरवरी को होगी. प्रशासन ने पानी की बर्बादी रोकने की अपील की है.X
इस दिन नहीं होगी जलापूर्ति
जोधपुर : ग्रीष्म ऋतु में जल भंडारण एवं जोधपुर शहर के फिल्टर प्लांट हाउस पाइप लाइनों के अति आवश्यक रखरखाव व सफाई के लिए 18 फरवरी को जोधपुर शहर के समस्त फिल्टर हाउस में सभी क्षेत्रों में जलापूर्ति बंद रहेगी. हालांकि झालामंड व तखत सागर फिल्टर हाउस से जुड़े इलाकों में सुबह 10 बजे तक होने वाली जलापूर्ति यथावत की जाएगी.
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर वृत जोधपुर के अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र मेहता ने बताया- जोधपुर शहर के कायलाना, चौपासनी व सुरपुरा फिल्टर हाउस से संबन्धित सभी क्षेत्रों में 18 फरवरी को की जाने वाली जलापूर्ति अब 19 फरवरी को तथा 19 फरवरी को होने वाली जलापूर्ति 20 फरवरी को की जाएगी.
इस प्रकार रहेगी जलापूर्तिमेहता के अनुसार- झालामण्ड व तखत सागर फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्र सरस्वती नगर, कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टर्स, पाल बाइपास, शिल्पग्राम सहित आसपास के इलाकों में 18 फरवरी की सुबह 10 बजे तक की जाने वाली जलापूर्ति सामान्य रुप से होगी। साथ ही इन क्षेत्रों में 19 फरवरी को की जाने वाली जलापूर्ति 20 फरवरी को तथा 20 फरवरी को होने वाली जलापूर्ति 21 फरवरी को होगी.
प्रशासन ने की पानी की बर्बादी रोकने की अपीलमेहता ने बताया कि आगे से पानी की सप्लाई कम आती है तो भंडारण के लिए क्लोजर 5-7 दिनों में भी किया जा सकता है. जोधपुर शहर में एक दिन छोड़कर एक दिन पानी की सप्लाई पूर्व निर्धारित समय से चली आ रही है. वह सप्लाई हम कर रहे हैं. साथ ही दो दिन में एक दिन जलापूर्ति करते हैं तो उस जलापर्ति के दौरान हम दो दिन का पानी सप्लाई करते हैं जिससे कि आम लोगों को किसी तरह की पानी की दिक्कत ना हो.
मेहता ने इस क्लोजर और गर्मी के दौरान शहरवासियों से अपील की है कि वे पानी को बर्बादी न करें. पानी की सप्लाई के दौरान आमतौर पर लोग अपने नलों को चालू रखते हैं. सड़कें धोते हैं. पानी की बर्बादी को रोकने के लिए विभाग ने टीम भी बनाई है. पानी की बर्बादी करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
February 15, 2025, 17:11 IST
homerajasthan
राजस्थान के इस शहर में ठप रहेगी पानी की सप्लाई, जल्दी से नोट कर लें ये तारीख