50 रिजेक्शन के बाद IT बिजनेस टायकून बने जयदीप दत्त की प्रेरक कहानी

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 15, 2025, 17:13 IST
जयदीप दत्त ने 50 से ज्यादा कंपनियों में रिजेक्शन के बाद हार नहीं मानी और खुद का IT बिजनेस शुरू किया. आज वे Affnosys India के मालिक हैं और सैकड़ों युवाओं को रोजगार दे रहे हैं.X
जयदीप दत्त
हाइलाइट्स
जयदीप दत्त ने 50 रिजेक्शन के बाद खुद का IT बिजनेस शुरू किया.जयदीप की कंपनी Affnosys India सैकड़ों युवाओं को रोजगार दे रही है.जयदीप अब टैलेंटेड युवाओं को सही मौके देने में मदद कर रहे हैं.
जयपुर. अगर आपको बार-बार रिजेक्शन मिले तो क्या आप हार मान लेंगे या फिर कुछ बड़ा करने की ठान लेंगे, ऐसी एक कहानी जयदीप दत्त की है. MCA करने के बाद अच्छी नौकरी की तलाश में उन्होंने 50 से ज्यादा कंपनियों में अप्लाई किया, लेकिन हर जगह रिजेक्शन मिला. लेकिन, उन्होंने हार नहीं मानी और खुद का बिजनेस शुरू कर दिया. आज वह खुद सैकड़ों युवाओं को रोजगार दे रहे हैं.
जयदीप दत्त पढ़ाई में एवरेज थे, लेकिन उनमें कुछ बड़ा करने का जुनून था. MCA करने के बाद वह IT सेक्टर में नौकरी ढूंढ रहे थे. 50 से ज्यादा कंपनियों में इंटरव्यू दिया, लेकिन हर जगह से सिर्फ We regret to inform you…” वाला मेल आया. Capgemini जैसी कंपनी में 90% स्कोर करने के बावजूद कम्युनिकेशन स्किल की वजह से रिजेक्ट कर दिया गया.
रोजगार नहीं मिला, तो खुद का रास्ता बनायालगातार रिजेक्शन से जयदीप दत्त का हौसला नहीं टूटा. उन्होंने खुद का IT बिजनेस शुरू करने का फैसला किया. उन्होंने 2019 में Affnosys India नाम की कंपनी बनाई, जो डिजिटल मार्केटिंग सलाहकार, सोशल मीडिया मार्केटिंग और ब्रांड मैनेजमेंट में काम करती है. लॉकडाउन में बिजनेस को झटका लगा, लेकिन उन्होंने फिर से उठकर कंपनी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. अब आज वे करोड़ों का टर्नओवर कर रहे हैं और कई युवाओं को रोजगार दे रहे हैं.
अब दूसरों को बना रहे आत्मनिर्भरजयदीप दत्त ने बताया कि वे अब अपने जैसे युवाओं की मदद करना चाहते हैं. इसलिए वे कोलकाता से राजस्थान आए हैं, जहां कई शहरों में कैंपस ड्राइव कर रहे हैं. उनका मकसद टैलेंटेड युवाओं को पहचान कर उन्हें सही मौके देना है. ऐसे में जयदीप टैलेंटेड युवाओं को अपने साथ लेंगे और एक अच्छी कंपनी के साथ उन्हें अच्छी पोस्ट और सैलरी भी देंगे.
Location :
Nagaur,Nagaur,Rajasthan
First Published :
February 15, 2025, 17:13 IST
homebusiness
50 बार इंटरव्यू में हुए रिजेक्ट, नहीं मानी हार, आज खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी