जोधपुर में दो दिनों तक बंद रहेगी पानी की सप्लाई, इस दिन से होगी आपूर्ति बहाल

जोधपुर: 14 अक्टूबर को जोधपुर शहर के सभी फिल्टर प्लांट, पंप हाउस, और पाइप लाइनों के आवश्यक रखरखाव और सफाई के चलते जलापूर्ति बंद रहेगी. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने जानकारी दी है कि कायलाना, चौपासनी और सुरपुरा फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्रों में इस दिन पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी. इसके चलते 15 अक्टूबर को होने वाली जलापूर्ति अब 16 अक्टूबर को की जाएगी.
नागरिकों से पानी बचाने की अपीलजन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के अधीक्षण अभियंता मनोज भवण ने निवासियों से अनुरोध किया है कि इस अवधि के दौरान पानी का इस्तेमाल समझदारी से करें. विभाग का उद्देश्य रखरखाव के बाद जलापूर्ति को बेहतर बनाना है, इसलिए नागरिकों को इस असुविधा को ध्यान में रखते हुए जल का सही उपयोग करने की सलाह दी गई है.
कुछ क्षेत्रों में सामान्य जलापूर्तिझालामंड और तख्त सागर फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्रों जैसे सरस्वती नगर, कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टरों, पाल बाईपास और शिल्पग्राम के आस-पास के इलाकों में 14 अक्टूबर की सुबह 10 बजे तक सामान्य जलापूर्ति होगी. हालांकि, इन क्षेत्रों में 15 अक्टूबर की जलापूर्ति अब 16 अक्टूबर को और 16 अक्टूबर की जलापूर्ति 17 अक्टूबर को की जाएगी.
पानी का इस्तेमाल समझदारी से करेंविभाग ने निवासियों को पहले से ही तैयार रहने की सलाह दी है ताकि जल संकट की स्थिति में नागरिकों को परेशानी न हो. विभाग ने पानी के सही और संयमित उपयोग का आग्रह किया है ताकि जल आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा न आए और भविष्य में जल सेवा में सुधार हो सके.
14 अक्टूबर को जलापूर्ति नहीं होगी इन क्षेत्रों में:– कायलाना फिल्टर प्लांट से जुड़े क्षेत्र– चौपासनी फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्र– सुरपुरा फिल्टर हाउस से जुड़े क्षेत्र– सरस्वती नगर– कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टर– पाल बाईपास, शिल्पग्राम के आस-पास के क्षेत्र
अधिकारियों ने नागरिकों को जल संकट से बचने के लिए इस अवधि में पानी का समझदारी से उपयोग करने की अपील की है.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 13, 2024, 20:21 IST