Rajasthan
Satish Poonia Give Cricket Kit To Barmer’s Viral Video Girl Mumal | सतीश पूनिया ने 360 डिग्री छक्के मारने वाली मूमल की इच्छा की पूरी
जयपुरPublished: Feb 14, 2023 04:18:34 pm
राजस्थान के बाड़मेर की लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कुछ घंटों में लाखों बार देखा जा चुका है।
राजस्थान के बाड़मेर की लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कुछ घंटों में लाखों बार देखा जा चुका है। पंद्रह साल की मूमल अपने सात भाई-बहन और माता पिता के साथ रहती है। करीब दो साल से गांव के एक क्रिकेट कोच के साथ क्रिकेट की तैयारी कर रही है। गांव की बेटी मूमल क्रिकेट में, इंडियन क्रिकेट टीम की सनसनी सूर्य कुमार यादव की फैन है और उन्ही की तरह 360 डिग्री छक्के मारती है। लोगों को वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि लोगों ने कमेंट्स करके ये भी कहा कि बच्ची को एक दिन टीम इंडिया में खेलते हुए देखना है।