Rajasthan
बिहार में विकास की लहर, पटना से पूर्णिया तक बनेगा एक्सप्रेसवे #local18 – हिंदी
July 23, 2024, 20:00 IST Rajasthan
बजट में एक अहम घोषणा हुई पटना और पूर्णिया के बीच एक्सप्रेसवे निर्माण की. इस ऐलान से पटना पूर्णिया रूट पर सफर करने वाले लोगों के बीच खूब खुशी है. लोग इस फैसले को बेहद लाभकारी मान रहे हैं. लोगों का कहना है कि इससे हमारी यात्रा सुखद और आरामदायक होने वाली है.