Weather Alert: Delhi-NCR और यूपी में अगले दो घंटे में होगी बारिश, जानें कैसा रहेगा हरियाणा और राजस्थान का मौसम

यही नहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को भी दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी और मध्यम बारिश का अनुमान है. जबकि रविवार को मौसम साफ रहेगा. इसके बाद अगले सप्ताह फिर बारिश का दौर शुरू होगा, जोकि कई दिनों तक जारी रहेगा.
यूपी में जारी रहेगी बारिश
उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय है और पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के ज्यादातर हिस्सों में जोरदार बारिश हुई. आंचलिक मौसम केन्द्र के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिमी मानसून राज्य में पूरी तरह सक्रिय हो गया है. अगले 24 घंटों के दौरान यूपी के अधिकांश जिलों में बारिश होने का अनुमान है. वहीं, बारिश का यह सिलसिला 23 जुलाई तक जारी रहने की संभावना है.
हरियाणा और राजस्थान का ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा के अधिकांश जिलों में अगले तीन दिन हल्की और मध्यम बारिश का अनुमान है. वहीं, रविवार को मौसम साफ रहेगा और सोमवार से फिर बारिश शुरू हो जाएगी. जबकि राजस्थान में बारिश का सिलसिला अगले चार दिन तक जारी रहेगा. यही नहीं, इस दौरान कई जिलों में हल्की और भारी बारिश होगी.
ये भी पढ़ें- OMG! कानपुर में ठेले पर पान, चाट और समोसे बेचने वाले 256 लोग निकले करोड़पति, ऐसे खुली पोल
उत्तराखंड और हिमाचल में होगी भारी बारिश
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश का भारी बारिश की वजह से बुरा हाल है. खासकर उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से न सिर्फ गंगा, यमुना, भागीरथी, अलकनंदा, मंदाकिनी, पिंडर, नंदाकिनी, टोंस, सरयू, गोरी, काली, रामगंगा आदि सभी नदियां उफान पर हैं बल्कि बादल फटने की भी घटनाएं लगातार हो रही हैं. वहीं, मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.