Weather changed in Rajasthan, hail fell along with storm and rain, possibility of storm and rain in 31 districts today – हिंदी

राहुल मनोहर/सीकर. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. शुक्रवार को भीषण गर्मी के बीच दोपहर बाद कई जिलों में मौसम पलट गया और कहीं बारिश के साथ चने के आकार के ओले गिरे तो कहीं तेज आंधी चली. जयपुर और सीकर में शाम को तेज आंधी चली और हल्की छितराई बारिश हुई, जिससे गर्मी से राहत मिली. वहीं अलवर के बानसूर और राजसमंद के नाथद्वारा में ओले गिरे. अलवर में पारा गिरकर 38 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
आज भी बारिश और आंधी का अलर्टमौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी राजस्थान में कई जिलों में बारिश और आंधी चलने की संभावना है जो कि 13 मई तक जारी रह सकता है. दरअसल राजस्थान में शुक्रवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. इसके प्रभाव से आंधी के साथ बारिश हो रही है.
विभाग के अनुसार इस सिस्टम के असर से हीटवेव से राहत मिलने की संभावना है. इसके साथ ही राज्य के कई शहरों में तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. यह दौर राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में शनिवार को भी जारी रहने की संभावना है.
31 जिलों में आंधी और बारिश की संभावनामौसम विभाग की फॉरकेस्ट रिपोर्ट के अनुसार 11 मई को प्रदेश के 31 जिलों में बारिश होगी. मौसम विभाग ने बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग में आंधी और बारिश का अंदेशा जताया है. इस दौरान इन जिलों मेघ गर्जन व आकाशीय बिजली चमकने के साथ होगी बारिश होगी और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.
Tags: Heavy rain alert, Local18, Rajasthan news, Sikar news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 08:01 IST