weather forcast in rajasthan | Rajasthan Weather: पौष में पारे की उलटी चाल… 4 डिग्री गिरा पारा
जयपुरPublished: Dec 28, 2023 09:51:01 am
प्रदेश में हाड़कंपाने वाली सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, सीकर, चूरू जिले सबसे सर्द, पिंकसिटी में बीती रात पारा एक डिग्री गिरा, गलन और ठिठुरन से फिलहाल नहीं राहत
Rajasthan Weather: हाड़कंपाने वाली सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर
जयपुर। पूरा उत्तर भारत शीतलहर और घने कोहरे की जद में है। प्रदेश भी हाड़कंपाने वाली कड़ाके की सर्दी की चपेट में है। बुधवार से शुरू हुए पौष मास के साथ ही अब पारे की उलटी चाल भी शुरू हो गई है। बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट होने पर सर्दी के तेवर और तीखे हो गए हैं। गलन और ठिठुरन से फिलहाल प्रदेशवासियों को राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिन में सर्दी के तेवर और तीखे होने और तीन संभाग में हल्की से मध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।