weather Forecast Report: Western Disturbances and IMD Connection Of Sunday In Rajasthan | Rajasthan Weather : राजस्थान में ‘बारिश’ का क्या है ‘संडे कनेक्शन’…? IMD Report कर देगी हैरान
जयपुरPublished: May 19, 2023 04:32:42 pm
Weather Forecast Report: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) और रविवार का बड़ा कनेक्शन सामने आया है। आपको सुनकर भले ही कुछ अजीब लगे लेकिन यह बिल्कुल सच है, कि अप्रेल-मई के दौरान पिछले हर रविवार को मौसम ने अचानक करवट बदली है। पहली दफा यह सिलसिला 30 अप्रेल रविवार से शुरू हुआ जो कि 7 मई रविवार, 14 मई रविवार तक जारी रहा है।
Weather forecast Report: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) और रविवार का बड़ा कनेक्शन सामने आया है। आपको सुनकर भले ही कुछ अजीब लगे लेकिन यह बिल्कुल सच है, कि अप्रेल—मई के दौरान पिछले हर रविवार को मौसम ने अचानक करवट बदली है। पहली दफा यह सिलसिला 30 अप्रेल रविवार से शुरू हुआ जो कि 7 मई रविवार, 14 मई रविवार तक जारी रहा है। हैरत की बात तो यह है कि अब 21 मई को आने वाले रविवार के लिए भी आईएमडी (India Meteorological Department) राजस्थान ने अलर्ट जारी कर दिया है।