Weather : राजस्थान में मॉनसून जोरशोर से सक्रिय, इन जिलों में भारी और अति भारी बारिश की संभावना
सीकर. राजस्थान में मॉनसून जोर शोर से छाया हुआ है. जिले भर के कई इलाकों में आज भी बारिश का दौर जारी रहा. हालांकि दोपहर बाद उमस की स्थिति रही, लेकिन शाम को ठंडी हवा चली. मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक शेखावाटी क्षेत्र में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार परिसंचरण तंत्र दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है. ये सतह से 5.4 किलोमीटर तक विस्तृत है. मानसून ट्रफ लाइन आज बीकानेर, सीकर से होकर गुजर रही है.
भारी बारिश की चेतावनीफतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र सीकर के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में मानसून सक्रिय रहेगा. इससे जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर संभाग के अनेक भागों में बारिश और कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है. टोंक और आसपास के जिलों में एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है.
क्या कह रहा है मौसम विभागमौसम विभाग के अनुसार 6 जुलाई को पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. 7-8 जुलाई को भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश दर्ज होने की संभावना है. इसके अलावा 9-10 जुलाई से पुनः पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में आगामी 2-3 दिन दोपहर बाद मेघगर्जन, आंधी के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है. जोधपुर संभाग के पूर्वी और उत्तरी भागों में कहीं-कहीं बारिश होगी.
Tags: Latest weather news, Local18, Sikar news
FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 20:12 IST