Weather News: Clear Weather, Winter Season, Western Disturbance | Video Weather News: आगामी 48 घंटे में ओर गिरेगा पारा, छूटेगी तेज धूजणी

Weather News: जयपुर. देश में पहाड़ी जगहों हो रही बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों पर हावी है। राजस्थान में सर्द हवाओं और कड़ाके की ठंड से अभी निजात मिलने की संभावना दूर-दूर तक अभी नहीं दिख रही है।
जयपुर
Updated: January 18, 2022 03:28:41 pm
Weather News: जयपुर. देश में पहाड़ी जगहों हो रही बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों पर हावी है। राजस्थान में सर्द हवाओं और कड़ाके की ठंड से अभी निजात मिलने की संभावना दूर-दूर तक अभी नहीं दिख रही है।

Weather update
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश का पारा अभी और नीचे जाने वाला है। इससे प्रदेश में अगले 48 घंटों में तापमान नीचे गिरेगा और ठंड और बढ़ेगी। प्रदेश में 20 जनवरी तक कड़ाके की सर्दी पड़ने और पांच संभागों में बारिश की भविष्यवाणी जताई है। खासतौर पर शेखावाटी अंचल में कई रिकॉर्ड फिर से टूट सकते हैं। जयपुर में आज सुबह से घना कोहरा छाने से जनजीवन प्रभावित रहा, वहीं दृश्यता काफी कम रही। सीकर, गंगानगर, टोंक, अजमेर सहित अन्य जगहों पर दृश्यता काफी कम रहीं।
यहां के लिए अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक आज से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से घना कोहरा और शीतलहर की परिस्थिति आगामी 48 घंटों तक जारी रहने की संभावना है। शुक्रवार से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं— कहीं हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है। इससे पूर्व मंगलवार को कोटा में कहीं कहीं पर घने कोहरे और शीत से अति शीत दिन की संभावना है। हनुमानगढ़, चुरू, श्रीगंगानगर, अजमेर, अलवर, बूंदी, भरतपुर, बारां, दौसा, धौलपुर, जयपुर, सवाई माधोपुर, करौली, झुंझुनू, सीकर, टोंक, बीकानेर जिलों में कहीं कहीं पर कोल्ड डे और घने कोहरे की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है।
प्रमुख जगहों का पारा
प्रदेश में बीती रात सोमवार को सबसे कम पारा करौली का 4.1, माउंटआबू का पारा 4, सीकर का तीन, फतेहपुर का 4.9, जयपुर का 6, अजमेर का 5.3,भीलवाडा का 7.1,वनस्थली का 4.5, अलवर का 7,पिलानी का 7.1, बूंदी का 7.5,हनुमानगढ का 5.5,टोंक का 7, बीकानेर का 6, चूरू का 6,धौलपुर का 5.5,गंगानगर का 6.6 डिग्री सेल्यियस पारा दर्ज किया।
मौसमी सब्जियों को हो रहा नुकसान
अमूमून आमतौर पर कड़ाके की सर्दी का असर दिसंबर तक देखने को मिलता है। लेकिन बदले मौसम में बर्फबारी के चलते बीते कई सालों से सर्दी का पैटर्न अब जनवरी के अंत तक रहने लगा है। इससे जनजीवन अस्त व्यस्त होने के साथ ही फसलों को भी काफी नुकसान होने का अंदेशा हैं। प्रदेश में कड़ाके की सर्दी खेतों में कहर ढा रही है। पाला पड़ने के चलते बड़े स्तर पर फसल में नुकसान हो रहा है। खास तौर से सब्जी की फसल पर सर्दी की मार पड़ रही है। टमाटर,मटर, बैंगन, भिण्डी, मटर जैसी सब्जी की फसल में तो पाले से नुकसान हुआ ही है अरण्डी, तारामीरा, कपास और जीरे की फसल में भी पाला पड़ने से नुकसान हुआ है।
फिर होगा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
मौसम केन्द्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। कई जिलों में घने कोहरे के साथ ही शीत दिन भी दर्ज किया जा रहा है। 21 जनवरी से प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के साथ ही पांच संभाग में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की जाएगी। इस दौरान दिन और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने से लोगों को कड़ाके की सर्दी से हल्की राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने बताया कि यह तंत्र 23 जनवरी तक सक्रिय रहेगा। इसके बाद प्रदेश में एक बार फिर से मौसम शुष्क हो जाएगा।
अगली खबर