RPVT Will Be Held At 50 Examination Centers – 50 परीक्षा केंद्रों पर होगी आरपीवीटी

राजस्थान प्री.वेटरनरी टेस्ट 19 सितम्बर को

वेटरनरी विश्वविद्यालय में स्नातक बीवीएससी एंड एएचपाठ्यक्रम वर्ष 2021-22 में प्रवेश के लिए राजस्थान प्री.वेटरनरी टेस्ट.2021 का आयोजन 19 सितम्बर को किया जाएगा। आरपीवीटी समन्वयक प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए टेस्ट का आयोजन बीकानेर, जयपुर और उदयपुर शहर के निर्धारित केन्द्रों पर किया जाएगा। आरपीवीटीका समय सुबह 10 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक रहेगा। इसके लिए 50 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। जिसमें से जयपुर शहर में 19, बीकानेर में 23 और उदयपुर में 8 केंद्र शामिल हैं। समन्वयक प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। परीक्षार्थियों को सुबह 8:00 से 9:30 बजे तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ मूल फोटो आईडी प्रूफ साथ लाना आवश्यक होगा। हर परीक्षा केन्द्र पर निगरानी के लिए विश्वविद्यालय द्वारा पर्यवेक्षक और सहायक पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा के आकस्मिक निरीक्षण के लिए उडऩ दस्तों का गठन किया गया है। परीक्षा के लिए निर्धारित नियमों के अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा केन्द्र में मोबाइल फोन या अन्य सामग्री एवं इलेक्ट्रोनिक उपकरणों का लाने पर रोक रहेगी। परीक्षा केन्द्रों पर इसकी सख्ती से जांच पड़ताल के लिए मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। परीक्षार्थियों को कोविड प्रोटोकॉल की पालना करना जरूरी होगा।