Weather News..Weather update…rajasthan Weather… | Weather News- पांच संभागों में आंधी, बरसात और ओलावृष्टि की संभावना
जयपुरPublished: Mar 28, 2023 09:06:25 pm
Weather News- राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। पाकिस्तान में सक्रिय होते पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान समेत उत्तर भारत के पंजाब, हरियाणा, जम्मू.कश्मीर में शाम से बादल छाने लगेंगे।
Weather News- पांच संभागों में आंधी, बरसात और ओलावृष्टि की संभावना
Weather News- राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। पाकिस्तान में सक्रिय होते पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान समेत उत्तर भारत के पंजाब, हरियाणा, जम्मू.कश्मीर में शाम से बादल छाने लगेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ 29 मार्च से सक्रिय होने की संभावा है। जिसके चलते बुधवार को जोधपुर और बीकानेर संभाग के पश्चिमी भागों में कहीं – कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बरसात होने की संभावना है। गुुरुवार को पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने के साथ ही विक्षोभ का सबसे अधिक प्रभावी हो सकता है, जिससे जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के जिलों में मध्यम से तीव्र आंधी, बरसात के साथ कहीं कहीं ओलावृष्टि हो सकती है। 31 मार्च शुक्रवर को बीकानेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन, बरसात और अचानक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है। ओलावृष्टि का अलर्ट भी मौसम विभाग ने दिया है।
वहीं मंगलवार की बात करें तो राजधानी जयपुर में दिन में तेज धूप और गर्मी का असर देखने को मिला। तेज धूप के चलते लोग गर्मी से बचाव की जुगत करते हुए दिखे। राजधानी जयपुर के दिन के पारे में भी एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। कुछ ऐसी ही स्थिति प्रदेश के अन्य जिलों में भी देखने को मिली। संगरिया को छोडकऱ प्रदेश के सभी जिलों का दिन का पारा 30.0 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। प्रदेश में सबसे अधिक दिन का पारा बाड़मेर का 36.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
किसानों को दी सलाह
कृषि मंडियों व धान मंडियों में खुले में रखे हुए अनाज व जिंसों को सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें ताकि उन्हें भीगने से बचाया जा सके।
खुले आसमान में पक कर तैयार फसलों को भी ढककर अथवा सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें।
रबी की फसलों में सिंचाई और किसी भी प्रकार का रासायनिक छिडक़ाव बारिश की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए ही करें।
मेघगर्जन व आकाशीय बिजली चमकने के दौरान पेड़, खंभों व पानी के स्रोतों से दूर रहें व यथासंभव सुरक्षित जगह पर शरण लें।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 33.3…………. 18.5
भीलवाड़ा 33.3……………..15.0
वनस्थली…………. 16.6
अलवर 31.4………….. 15.8
जयपुर 32.0………….. 17.6
पिलानी 33.8……………. 16.4
सीकर 32.2…………. 14.0
कोटा 34.4…………. 19.0
बूंदी …………………. 18.8
चित्तौडगढ़़ 35.1……… 16.4
डबोक 33.0……… 15.5
बाड़मेर 36.4……………. 20.0
पाली…………………. 17.6
जैसलमेर 35.4…….. 20.2
जोधपुर 34.4……….. 18.9
फलौदी …………….21.6
बीकानेर 34.5…………. 20.0
चूरू 34.2……….. 16.4
श्रीगंगानगर 31.7……… 16.3
धौलपुर 33.5………. 16.9
टोंक 34.1……………. 19.9
अंता 34.1………… 15.0
डूंगरपुर 35.1……… 18.4
संगरिया 29.5………. 13.7
जालौर 35.2……..16.9
सिरोही 33.1………13.6
फतेहपुर…………. 14.2
करौली 33.4………. 14.6