WEather News#weather Updatesweather In Rajasthan – WEather News- 8.3 डिग्री अलवर का पारा

Weather News-प्रदेश में सबसे अधिक पारा अलवर में 8.3 डिग्री सेल्सियस गिरा है। यहां बुधवार को न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस था जो गुरुवार को 16.9 डिग्री सेल्सियस हो गया।बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से 16 और 17 अक्टूबर को राज्य के ज्यादातर भागों में पूर्वी हवाएं प्रभावी होंगी।

बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाब का क्षेत्र
16 और 17 अक्टूबर को नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग में बरसात संभव
प्रदेश में तापमान में गिरावट का दौर जारी
जयपुर
प्रदेश के विभिन्न भागों में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से 16 और 17 अक्टूबर को राज्य के ज्यादातर भागों में पूर्वी हवाएं प्रभावी होंगी। साथ ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तर पश्चिमी भारत के क्षेत्रों के ऊपर सक्रिय होगा। इन दोनों सिस्टम के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के जिलों में 16 और 17 अक्टूबर को मेघगर्जन के साथ कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के जिलों में भी 16 और 17 अक्टूबर को कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इस सिस्टम का असर 18-19 अक्टूबर से समाप्त होगा। मौसम विभाग ने किसानों को भी सलाह दी है जो फसल पक कर तैयार हैं उन्हें भीगने से बचाने के लिए उचित प्रबंध किए जाएं। कृषि मंडियों, खेतों में खुले आसमान में रखे अनाज को भीगने से बचाने के लिए सुरक्षित स्थान का भंडारण करें।
जल्दी आएगी सर्दी
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून के जाने केसाथ ही प्रदेश के कई जिलों में रात के तापमान में दो से नौ डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। जिस तरह से उत्तरी भारत के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आ रहा है उससे सर्दी के जल्दी ही आने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले दिनों कश्मीर के कई हिस्सों में हुई बर्फवारी का असर प्रदेश पर भी पड़ा है जिसके चलते तापमान में गिरावट हो रही है।
अलवर में 8.3 डिग्री सेल्सियस गिरा पारा
प्रदेश में सबसे अधिक पारा अलवर में 8.3 डिग्री सेल्सियस गिरा है। यहां बुधवार को न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस था जो गुरुवार को 16.9 डिग्री सेल्सियस हो गया। इसी तरह जयपुर, कोटा, बाड़मेर, चूरू,जोधपुर,श्रीगंगानगर, अलवर, भीलवाड़ा, सीकर, चित्तौडगढ़़ और नागौर के रात के तापमान में कमी दर्ज की गई है। जयपुर के रात के पारे में 2.6 डिग्री, कोटा के पारे में 3.9 डिग्री, बाड़मेर के तापमान में 2.2 डिग्री,चूरू के न्यूनतम तापमान में 2.3 डिग्री,श्रीगंगानगर के न्यूनतम तापमान में .3 डिग्री, भीलवाड़ा के न्यूनतम तापमान में 4.6 डिग्री, सीकर के न्यूनतम तापमान में 4.4 डिग्री सेल्सियस की कमी रिकॉर्ड की गई।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 34.0………… 22.8
जयपुर 33.0…………. 20.4
कोटा 34.0…………….19.4
डबोक 32.6………………21.0
बाड़मेर 37.8………….. 23.4
जैसलमेर 36.4…………… 19.9
जोधपुर 36.3……………. 20.4
बीकानेर 36.5…………….. 19.8
चूरू 34.7……………. 15.7
श्रीगंगानगर 35.0………….20.0
भीलवाड़ा 33.6……………. 17.0
वनस्थली 35.4…………
अलवर 34.4…………. 16.9
पिलानी 35.0……………….. 17.1
सीकर 33.0………………… 14.6
चित्तौडगढ़़ 33.6……………… 18.4
फलौदी 36.8…………. 24.2
सवाई माधोपुर 35.6………….. 18.6
धौलपुर 34.6
नागौर 35.5………… 17.1
टोंक 35.9……………. 22.0
बूंदी 33.8