Weather patterns are changing rapidly in Rajasthan, yellow alert issued in most of the districts – News18 हिंदी
राजस्थान में शनिवार को कई जिलों में घने बादल छाए रहने व अधंड़ के साथ देर शाम तक मौसम के मिजाज बदले रहे. मौसम विभाग के जारी अलर्ट के बाद दिनभर बीकानेर, चूरू व झुंझुनूं जिले में रुक रुककर हल्की से मध्यम बारिश हुई, इसके अलावा शाम को अनूपगढ़, गंगानगर व हनुमानगढ़ जिले में भी गरज़ के साथ बरसात दर्ज की गई. सीकर में दोपहर बाद बादलों का दबाव बढ़ने के साथ ही 30 से 40 किमी की रफ्तार के साथ जिले भर में तेज आंधी चली और देर शाम चार बजे शुरू हुई बूंदाबांदी रात 10 बजे रुकी.
सीकर मौसम अपडेट
सीकर जिले में धूप का असर कम होने से अधिकतम तापमान में भी एक साथ तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. रात के समय बादलों के दबाव की वजह से न्यूनतम तापमान में 3.8 डिग्री तक की बढ़ोतरी रही. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र की मौसम रिपोर्ट के अनुसार केंद्र पर शनिवार को अधिकतम तापमान 36.0 व न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री दर्ज किया गया. केंद्र पर शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री रहा था.
चुरू मौसम अपडेट
चुरू जिले में आंधी, बादलवाही व बूंदाबांदी से दिन के तापमान में 6.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. शनिवार को जिले का अधिकतम 33.4 एवं न्यूनतम तापमान 21.8 दर्ज किया गया, जबकि शुक्रवार को अधिकतम 39.6 एवं न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री था.
झुंझुनू मौसम अपडेट
झुंझुनू जिले में मौसम के बदलाव के चलते दिन भर धूल भरी हवा चली. शाम 5:30 बजे के करीब बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ. इस दौरान आकाश में काले घने बादल छाए रहे तथा तेज मेघगर्जना हुई. मौसम विभाग द्वारा शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री व्हेन न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री दर्ज किया गया.
आज भी रहेगा विक्षोभ का असर
मौसम विभाग के अनुसार शेखावाटी सहित प्रदेशभर में आज 14 अप्रैल को भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा. कुछ इलाकों में तीव्र मेघगर्जन व 50 से 60 किमी की रफ्तार के साथ तेज आंधी चलने की संभावना है. इस दौरान कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है. मौसम विभाग ने गंगानगर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, झुंझुनूं साहित राजस्थान के अधिकांश भाग में बारिश का अंदेशा जताया है. मौसम विभाग के अनुसार नए सिरे से बादल बनेंगे जिससे बारिश की गतिविधियां पूर्वी राजस्थान की तरफ ज्यादा होगी.
.
Tags: Local18, Mausam News, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : April 14, 2024, 08:43 IST