Weather Update: अब प्रदेश में छाएगा लू का शनिचर
जयपुर
प्रदेशवासियों को पिछले चार-पांच दिन से लू से मिल रही राहत शुक्रवार को भी जारी रहेगी। शनिवार से फिर से गर्मी अपने तेवर दिखा सकती है। अधिकांश जिलों में लू का दौर फिर से शुरू होगा। जयपुर, सीकर सहित कई अन्य जिलों में गुरुवार को सुबह से वातावरण में धूल और हवा में नमी के कारण गर्मी का कम असर रहा।
जयपुर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, अलवर, सीकर, उदयपुर में पारा 40 डिग्री से कम दर्ज किया गया। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार 7 से 9 मई तक चूरू झुंझुनूं,बांसवाड़ा, डूंगरपुर, टोंक, सवाईमाधोपुर, बीकानेर, जालोर, जैसलमेर, जोधपुर जिले में हीटवेव चलेगी।
क्या होता है हीटवेब
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि हीट वेव तब होता है, जब किसी जगह का तापमान मैदानी इलाकों में 40 डिग्री सेल्सियस, तटीय क्षेत्रों में 37 डिग्री सेल्सियस और पहाड़ी क्षेत्रों में 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाता है। तो हीटवेवब कहा जाता है।
क्या होता है गंभीर हीटवेब
इसके अलावा जब किसी जगह पर किसी ख़ास दिन उस क्षेत्र के सामान्य तापमान से 4.5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान दर्ज किया जाता है, तो मौसम एजेंसी हीट वेव की घोषणा करती है। यदि तापमान सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है, तो आईएमडी इसे ‘गंभीर’ हीट वेव घोषित करता है।
ये भी है हीटवेब नापने का तरीका
मौसम विभाग हीटवेव घोषित करने के लिए एक अन्य मानदंड का भी उपयोग करता है, जो पूर्ण रूप से दर्ज तापमान पर आधारित होता है। यदि तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाता है, तो विभाग हीट वेव घोषित करता है। जब यह 47 डिग्री को पार करता है, तो ‘गंभीर’ हीट वेव की घोषणा की जाती है।