Weather Update: नागौर में रोज बदल रहा मौसम, गर्मी बढ़ने के बाद फिर बारिश होगी! देखें वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम
कृष्णा कुमार / नागौर. जिले में पिछले कुछ दिनों में लगातार मौसम परिवर्तन हो रहा है. चार दिन पहले जायल तहसील में ओलावृष्टि हुई. बाद में जिले के अलग-अलग स्थानों पर बारिश व आंधी आई. पिछले तीन दिनों से बारिश का असर कम हुआ है और पारा फिर चढ़ने लगा. गुरुवार को पारा अधिकतम 35° सेल्सियस तक रहा, न्यूनतम 23° सेल्सियस तक. सड़कें सुनसान दिखने लगीं तो इसी बीच आज 5 मई की सुबह से ही मौसम फिर बदला और तेज हवा चलने लगी. मौसम विभाग द्वारा संभावना जताई जा रही है कि बारिश के आसार हैं.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी खत्म नहीं हुआ है. जिसके चलते जिले भर में कई स्थानों पर तेज हवा या आंधी आने की संभावना है. आने वाले दो से तीन दिनों में कई जगह बारिश हो सकती है. खास तौर पर किसानों को एहतियात बरतने के लिए कहा गया है.
मौसम विभाग के अनुसार नागौर जिले में आकाशीय बिजली का असर बना हुआ है. आकाशीय बिजली का असर जिले में 6 मई को देखने को मिल सकता है. इसके लिए मौसम विभाग ने सलाह जारी की है. विभाग के दिशा निर्देश के अनुसार पेड़ के नीचे खड़े ना रहें क्योंकि पेड़ों पर बिजली गिरने की संभावना ज्यादा होती है. मौसम विभाग ने बताया बारिश के बाद मौसम शुष्क व उमस का असर रह सकता है. बारिश व बिजली के कारण जनजीवन प्रभावित रहेगा व हवाओं का तेज दौर जारी रहेगा.
आपके शहर से (नागौर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Nagaur News, Weather news
FIRST PUBLISHED : May 05, 2023, 13:46 IST