Rajasthan
Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट, बस कुछ देर में इन 6 जिलों में होगी हल्की बारिश, चलेगी तेज हवा | Weather Update Mausam Vibhag Alert in just some time Rajasthan these 6 districts light rain strong wind blow IMD

कोटा में 38 डिग्री पारा दर्ज
रविवार को कोटा में सबसे अधिक दिन का तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया। रविवार को भीलवाड़ा में 37.5, चित्तौड़गढ़ में 37.4, बाड़मेर में 37.2, फलौदी में 37.4, धौलपुर में 37.4, अंता में 37.2, डूंगरपुर में 37.8, जालोर में 37 और करौली में 37.6 डिग्री सेल्सियस दिन का तापमान दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें
Weather Update : एक और पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, जानें 1-2-3-4-5 अप्रैल को कैसा रहेगा मौसम
2-3 अप्रैल को कैसा रहेगा जयपुर का मौसम
मौसम विज्ञानियों का मानना है कि आज सोमवार 1 अप्रैल को जयपुर का मौसम बेहद सुहावना रहेगा। धूप के बावजूद हवा चलने की वजह से मौसम अधिक गरम नहीं रहेगा। आज सोमवार 1 अप्रैल को अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान करीब 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। जयपुर का 2 अप्रैल को कैसा रहेगा मौसम? इस पर मौसम विज्ञानियों कहना है कि 2-3 अप्रैल को जयपुर के आसमान पर बादल छाए रहेंगे।
यह भी पढ़ें
कांग्रेस घोषणा पत्र व डूंगरपुर-बांसवाड़ा सीट पर आया नया अपडेट, अशोक गहलोत ने कही ये बड़ी बात
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) April 1, 2024