Rajasthan
weather-update -5-days-fog-cold-alert in Rajasthan imd-weather-forecast mausam ka haal | Weather Update : IMD की चेतावनी, राजस्थान में अगले 5 दिन सताएगी कड़ाके की सर्दी, अलर्ट जारी

जयपुरPublished: Jan 20, 2024 07:15:50 am
Weather Update : नए साल से प्रदेश में सर्दी का प्रकोप लगातार जारी है। शीतलहर चलने के बीच प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को भी जयपुर सहित अन्य जिलों में कोहरे से वाहनों की रफ्तार पर धीमी कर दी।
Weather Update : नए साल से प्रदेश में सर्दी का प्रकोप लगातार जारी है। शीतलहर चलने के बीच प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को भी जयपुर सहित अन्य जिलों में कोहरे से वाहनों की रफ्तार पर धीमी कर दी। दृश्यता बेहद कम रही। पर्यटन स्थल माउंट आबू का पारा जमाव बिंदू से एक डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। इस मौके पर आसपास की जगहों पर बर्फ की मोटी चादर जम गई। फतेहपुर का न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री, सीकर का पारा 6.5, अलवर का पांच डिग्री दर्ज किया गया।