Weather Update changing weather patterns Western disturbance active IMD Alert Rajasthan 23 districts 16-17 October heavy rain | Weather Update : मौसम ने मारी पलटी पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय, इन 23 जिलों में 16-17 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट

जयपुरPublished: Oct 11, 2023 05:09:18 pm
Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट है कि इन 23 जिलों में 16-17 अक्टूबर को भारी बारिश होगी।
Weather Alert
Weather Update : मौसम ने अचानक पलटी मारी है। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। एक के बाद एक 3 वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के आने से आधे से ज्यादा राजस्थान का मौसम अचानक बदल जाने की संभावना है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि 15 अक्टूबर से राजस्थान का मौसम अचानक बदल जाएगा। चार दिन राजस्थान में बारिश की संभावना है। 15 अक्टूबर को पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों तथा 16-17 अक्टूबर को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर व जयपुर संभाग के 23 जिलों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की भाविष्यवाणी है कि पश्चिमी राजस्थान की सीमावर्ती क्षेत्रों तथा बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ के कुछ भागों में दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। 18 अक्टूबर को भी राज्य के उत्तरी व पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।