National
Weather Update: Cold wave in Delhi, cold wave in Rajasthan, bone-chilling cold in Kashmir | Weather Update : दिल्ली में शीतलहर, राजस्थान में सर्दी का सितम, कश्मीर में हाड़ कंपा देने वाली ठंड

नई दिल्लीPublished: Jan 17, 2024 01:09:00 pm
Weather Update : देश की राजधानी दिल्ली में आज शीत लहर चल रही है। उत्तर रेलवे की करीब 20 ट्रेन देरी से चल रही हैं। कश्मीर में बुधवार को भी हाड़ कंपा देने वाली ठंड जारी रही।
weather update : पूरे देश में इस समय कड़ाके की ठंड और शीतलहर के साथ कोहरे का कहर जारी है। दिल्ली में बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से चार डिग्री कम है। घने कोहरे ने सड़क यातायात के साथ रेल मार्ग यातायात पर भी काफी असर डाला है जिसके चलते उत्तर रेलवे की करीब 20 ट्रेन देरी से चल रही हैं। कश्मीर में बुधवार को भी हाड़ कंपा देने वाली ठंड जारी रही। बिहार की राजधानी पटना सहित पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी है। राजस्थान में ठंड का कहर देखने को मिल रहा है।