Weather Update: Monsoon’s pace has slowed down in Rajasthan, now Indradev will be the archer again from this day

जयपुर. राजस्थान में बारिश का दौर थोड़ा धीमा हो गया है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा हुई है. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश धौलपुर में 65 एमएम व पश्चिमी राजस्थान के नागौर में 89 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
वहीं बीकानेर में 56 एमएम बारिश दर्ज की गई. राजधानी जयपुर में भी गुरुवार शाम से शुक्रवार सुबह तक एक इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. वहीं हनुमानगढ़ की कुछ इलाकों में तेज हवा के कारण धूलभरी आंधी चली. इसके अलावा टोंक, गंगानगर, सहित कुछ जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का दौर चला.
कहां कितना रहा तापमानराजस्थान में में शुक्रवार को सबसे अधिक तापमान बीकानेर में 39.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं जैसलमेर 38.9, बाड़मेर 38.6, जोधपुर 38.4, गंगानगर 38.8, अजमेर 35.8 और कोटा 34.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 35.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री दर्ज किया गया.
आगे कैसा रहेगा मौसम का मिजाजमौसम विभाग के अनुसार मानसून की ट्रफलाइन जो बीकानेर, जयपुर से होकर गुजरने के आसार थे, वह शुक्रवार को उत्तरी भारत की तरफशिफ्ट हो गई. इस कारण अगले दो-तीन राजस्थान में मानसून कमजोर रहने की संभावना है.
कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं 16 जुलाई से पूर्वी राज्य के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
बिहार में आज 10 जिलों में भारी बारिश, कल से लग सकता है ब्रेक, गर्मी में होगी बढ़ोतरी!
बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन हल्की मध्यम बारिश और जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यतया शुष्क रहने की संभावना है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 07:29 IST