Weather Update- Orange alert of heavy to very heavy rain in Udaipur an | Weather Update- कल उदयपुर और सिरोही में भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट
राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए मौसम विभाग ने सिरोही और उदयपुर में भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 15 अन्य जिलों में भी बरसात का दौर चलने की संभावना विभाग ने जताई है।
जयपुर
Published: July 13, 2022 07:15:55 pm
बरसात का दौर जारी
कल उदयपुर और सिरोही में भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट
15 अन्य जिलों में बरसात की संभावना
आज भीलवाड़ा में 69.2 मिमी और अलवर में 49 मिमी बरसात
जयपुर।
राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए मौसम विभाग ने सिरोही और उदयपुर में भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 15 अन्य जिलों में भी बरसात का दौर चलने की संभावना विभाग ने जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक 15 जुलाई के बाद राज्य में बारिश का यह दौर धीमा पड़ सकता है। बुधवार को राजधानी जयपुर में दिन भर उमस और गर्मी से आमजन परेशान रहे, बरसात नहीं हुई लेकिन प्रदेश के अन्य भागों में अच्छी बरसात रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार सुबह आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक बांसवाड़ा में 9.0 मिमी, अलवर में 49 मिमी, सिरोही में 1.0 मिमी, डूंगरपुर में 1.0 मिमी, चित्तौडगढ़़ में 1.5 मिमी, अंता में 3.5 मिमी, बूंदी में 21.0 मिमी, जोधपुर में 0.2 मिमी, डबोक 1.9 मिमी, कोटा में 3.2 मिमी, वनस्थली में 4.0 मिमी, अजमेर में 4.6 मिमी, भीलवाड़ा में 69.2 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई।
आगामी दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
14 जुलाई- सिरोही, उदयपुर में भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट। बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़, राजसमंद, बाड़मेर, जालौर, पाली, जोधपुर में कहीं कहीं भारी बरसात का यलो अलर्ट। अलवर, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर में तीव्र मेघगर्जन के साथ बरसात संभव।
15 जुलाई- बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बाड़मेर, जालौर, पाली में कहीं कहीं भारी बरसात का यलो अलर्ट। अजमेर, भीलवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, झालावाड़, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, राजसमंद, जैसलमेर, जोधपुर जिलों में मेघगर्जन के साथ बरसात की संभावना।
16 जुलाई- अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, राजसमंद, जयपुर, टोंक में मेघगर्जन के साथ बरसात की संभावना।
17 जुलाई- अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, झुंझुनू, सीकर, टोंक जिलों में मेघगर्जन के साथ बरसात की संभावना।
…………………….
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 32.8…… 23.6
भीलवाड़ा 32.7………24.8
वनस्थली 34.2………. 25.1
अलवर 32.4…………….24.5
जयपुर 34.9………….. 27.6
पिलानी 35.4………….. 27.9
सीकर 32.5………….. 25.0
कोटा 35.0………….. 25.7
चित्तौडगढ़़ 26.5………… 24.5
डबोक 30.2……………22.0
बाड़मेर 36.3…………..26.8
जैसलमेर 37.9…………….. 26.4
जोधपुर 36.0…………… 27.8
फलौदी 39.4………. 29.2
बीकानेर 38.5……………… 28.2
चूरू 37.5……… 27.0
श्रीगंगानगर 40.0……… 29.9
नागौर 35.2
बूंदी 34.5……….
अंता 37.1…………
डूंगरपुर 30.5
संगरिया 38.3
जालौर 36.3
सिरोही 33.6
सवाई माधोपुर 36.0
अलवर 34.5
करौली 37.7
बांसवाड़ा 29.7

Weather Update- कल उदयपुर और सिरोही में भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट
अगली खबर